Sooryavanshi: अक्षय और कैटरीना कैफ के नए गाने ना जा का टीजर हुआ आउट, जानिए कब आएगा फुल सॉन्ग

Sooryavanshi: अक्षय और कैटरीना कैफ के नए गाने ना जा का टीजर हुआ आउट, जानिए कब आएगा फुल सॉन्ग
X
बॉलीवुड खिलाड़ी कुमार की मच अवेटेड फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट जैसे- जैसे पास आ रही है वैसे- वैसे इसके गाने सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों अक्षय कुमार की इस फिल्म का गाना 'मेरे यारा' रिलीज हुआ था। तो अब एक्टर ने अपनी फिल्म के एक दूसरे गाने की टीजर आउट करते हुए इसकी रिलीज के बारें में बताया है।

बॉलीवुड खिलाड़ी कुमार (Khiladi Kumar) की मच अवेटेड फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) की रिलीज डेट जैसे- जैसे पास आ रही है वैसे- वैसे इसके गाने सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस फिल्म का गाना 'मेरे यारा' (Mere Yara) रिलीज हुआ था। इस गाने को अक्की और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के फैंस ने खूब पसंद किया था, तो अब एक्टर ने अपनी फिल्म के एक दूसरे गाने की टीजर आउट करते हुए इसकी रिलीज के बारें में बताया है।

'बेल बॉटम' (Bell Bottom) एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से पोस्ट शेयर करते हुए 'सूर्यवंशी' के नए गाने के बारें में जानकारी दी है। एक्टर ने अपने इंस्टा अकाउंट से 'ना जा' (Na Jaa) गाने का टीजर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट के बारें में बताया है। एक्टर ने टीजर शेयर करते हुए लिखा है, "जिस म्यूजिक पर आप थिरकना बंद नहीं कर पाएंगे, #NaJaa गाना कल आएगा! 5 नवंबर को #Sooryavanshi के साथ #BackToCinemas आएं।" अक्षय का ये गाना पव धरिया (Pav Dharia) के गाने 'ना जा' का रिमिक्स लग रहा है। एक्टर के इस पोस्ट पर महज एक घंटे के अंदर ही मिलियंस में लाइक्स आ चुकें हैं।

'सूर्यवंशी' की स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में पूरी ताकत के साथ जुड़ी हुई। कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) फिल्म को जोरो- शोरों के साथ प्रमोट कर रहे हैं। अक्की और कैटरीना इसके प्रमोशन के लिए टीवी क्विज शो 'केबीसी 13' (KBC 13) के शानदार शुक्रवार में भी नजर आएंगे। फिल्म की बात करें तो रोहित शेट्टी की ये फिल्म 'सिंघम' (Singham) की कॉप सीरीज में शामिल है। इस फिल्म में अक्षय कुमार एंटी टेरर स्क्वाड (Anti- Terrror Squad) के चीफ डीसीपी वीर सूर्यवंशी (DCP Veer Sooryavanshi) के किरदार में नजर आएंगे। डीसीपी एक आतंकी साजिश को नाकाम करने के लिए संग्राम भालेराव और बाजीराव सिंघम की टीम में शामिल होते हैं। फिल्म में कैटरीना एक डॉक्टर की भूमिका में हैं। वही संग्राम भालेराव फिल्म 'सिम्बा' (Simmba) से रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हैं और बाजीराव सिंघम फिल्म 'सिंघम' से अजय देवगन (Ajay Devgn) है।

Tags

Next Story