Prabhas Birthday: 6000 से ज्यादा रिश्तों को ठुकराया, एक्टर बनने के नहीं थे शौकिन, पढ़ें प्रभास के कुछ अनसुने किस्से...

Prabhas Birthday: 6000 से ज्यादा रिश्तों को ठुकराया, एक्टर बनने के नहीं थे शौकिन, पढ़ें प्रभास के कुछ अनसुने किस्से...
X
साउथ सुपरस्टार प्रभास आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। बाहुबली फिल्म के बाद एक्टर की पहचान देश और विदेश में बन गई थी। बर्थडे के खास मौके पर उनसे जुड़े कुछ अनसुने किस्सों के बारे में बता रहे हैं।

Happy Birthday Prabhas: बाहुबली फिल्म फेम प्रभास (Prabhas) आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। प्रभास का जन्म फिल्म डायरेक्टर उप्पलापति शिव नारायण (Uppalapati Shiv Narayan) के घर हुआ था। अपनी एक्टिंग की बदौलत बड़े पर्दे पर जगह बनाने वाले एक्टर प्रभास कभी फिल्मों में आना ही नहीं चाहते थे। बर्थडे के खास मौके पर आपको बता रहे हैं कि आखिर प्रभास किस फील्ड में जाना चाहते थे।

कैसे फिल्मों में आए प्रभास

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। आपको जानकर भी हैरानी होगी कि फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाले प्रभास एक्टिंग के बिल्कुल भी शौकीन नहीं थे। उनको खाने पीने का काफी ज्यादा शौक है। इसकी वजह से वह होटल मैनेजमेंट से जुड़े बिजनेस में जाना चाहते थे। प्रभास की फिल्मों में एंट्री के पीछे एक रोचक कहानी है। दरअसल उनके चाचा एक फिल्म बना रहे थे, जिसमें कैरेक्टर की कहानी प्रभास की असल जिंदगी से मेल खा रही थी। ऐसे में चाचा ने प्रभास को फिल्म में काम करने के लिए मनाया। इसके बाद से ही प्रभास की जर्नी बतौर एक्टर शुरू हुई थी।

शादी के रिश्तों को ठुकरा चुके हैं प्रभास

फिल्म बाहुबली ने एक तरफ परवाज को पैन इंडिया स्टार बना दिया तो दूसरी तरफ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस फिल्म के बाद प्रभास की पहचान देश के अलावा विदेशों में भी हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास अब तक 6000 से ज्यादा रिश्तों को ठुकरा चुके हैं। इसके अलावा प्रभास कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि फिल्म रिलीज से पहले वह अपनी नींद पूरी जरूर करते हैं। इसके पीछे की वजह बताते हुए प्रभास ने कहा था कि फिल्म फ्लॉप हो या हिट हो उसका असर आपके स्वास्थ्य पर बिल्कुल भी नहीं पड़ना चाहिए। यदि फिल्म हिट होती है, तो वह उसे अच्छे से सेलिब्रेट भी करते हैं।

Tags

Next Story