Nayanthara: फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना चुकी साउथ एक्ट्रेस नयनतारा, जानें इसके पीछे की वजह

Nayanthara: फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे कलाकार होतो हैं, जो खुद उस सिनेमा की पहचान बन जाते हैं। साउथ की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा भी इन स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं। अब एक्ट्रेस के फैंस के लिए एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। अगर हम आपसे कहे की साउथ की मशहूर अभिनेत्री नयनतारा अब फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना रही है, तो आपको कैसा लगेगा। जी हां, रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नयनतारा अपने सभी हालिया प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने वाली है। चलिए जान लेते हैं कि आखिर किस वजह से एक्ट्रेस इतना बढ़ा कदम उठाने वाली है।
नयनतार छोड़ेगी फिल्म इंडस्ट्री
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, नयनतारा यह फैसला अपने परिवार की वजह से ले रही हैं। साउथ इंडस्ट्री की पहचान नयनतारा के दो जुड़वा बच्चे हैं और उनकी देखभाल के लिए ही अभिनेत्री ने यह हैरान करने वाला फैसला लिया है। खास बात है कि फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने से पहले वे अपनी सभी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग को पूरा करेंगी। फिलहाल तक तो नयनतारा ने इस जानकारी को लेकर कोई अधिकारिक सूचना जारी नहीं की है। अब देखना दिलचस्प होगा कि एक्ट्रेस कब इसे लेकर अपनी बात रखने वाली है। नयनतारा की पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो उन्हें डायरेक्टर विग्नेश सिवन से प्यार हो गया और उन्होंने शादी भी कर ली। शादी के बाद हाल ही में एक्ट्रेस मां बनी और उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया।
शाहरुख की फिल्म में नजर आएंगी एक्ट्रेस
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान में भी नयनतारा के नजर आने की चर्चा काफी ज्यादा चल रही हैं। ऐसा भी कहा जा रहा कि फिल्म में एक्ट्रेस कमाल का रोल भी निभाने वाली है। खैर, उनके किरदार किस तरह का होने वाला है। इसकी सही जानकारी तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगी। शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस पहली बार जोड़ी में नजर आने वाली है। शाहरुख की आगामी फिल्म जवान को लेकर भी कहा जा रहा है कि पठान मूवी की तरह यह भी कमाल का बिजनेस करने वाली है। हालांकि, हर कोई नयनतारा के फिल्मी दुनिया को अलविदा कहने वाले फैसले पर उनका रिएक्शन हर कोई बेसब्री से जानना चाहता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS