Birthday Special: नागार्जुन का फिल्मी घराने से रहा ताल्लुक, फिर भी पढ़ाई में लगाया इतना मन, डिग्री जान आप भी रह जाएंगे दंग

Birthday Special: नागार्जुन का फिल्मी घराने से रहा ताल्लुक, फिर भी पढ़ाई में लगाया इतना मन, डिग्री जान आप भी रह जाएंगे दंग
X
नागार्जुन का जन्म साउथ के पापुलर एक्टर अक्कीनेनी नागेश्वर राव के घर हुआ था। फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के कारण अभिनेता को बचपन से ही एक्टिंग के प्रति दिलचस्पी रही है। लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि सिनेमा के सुपरस्टार ने किस विषय में उच्च शिक्षा प्राप्त की है।

Nagarjuna Birthday Special: साउथ और बॉलीवुड की फिल्मों से सभी के दिलों पर राज करने वाले लोकप्रिय एक्टर नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna Akkineni) 29 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। नागार्जुन का जन्म साउथ के पापुलर एक्टर अक्कीनेनी नागेश्वर राव के घर हुआ था। फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के कारण अभिनेता को बचपन से ही एक्टिंग के प्रति दिलचस्पी रही है। लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि सिनेमा के सुपरस्टार ने किस विषय में उच्च शिक्षा प्राप्त की है।

नागार्जुन ने किस विषय से प्राप्त की उच्च शिक्षा

बॉलीवुड के अधिकतर अभिनेता या अभिनेत्री ड्रामा में ग्रेजुएशन करते हैं, लेकिन नागार्जुन ने अपनी स्कूली शिक्षा हैदराबाद पब्लिक स्कूल से पूरी की और बाद में रतन जूनियर कॉलेज से इंटर की पढ़ाई की। एजुकेशन के लिहाज से नागार्जुन एक इंजीनियर (engineer) है। जी हां उन्होंने चेन्नई के गिंडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री की है।

सिनेमा घराने से रखते है ताल्लुक

ज्यादातर लोगों को इस बात की हैरानी हो सकती है कि फिल्मी घर आने से आने वाले नागार्जुन ने एक्टिंग स्किल से ज्यादा पढ़ाई पर अधिक ध्यान दिया। नागार्जुन ने मैकेनिकल डिग्री हासिल करने के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रखी और लुसियाना विश्वविद्यालय लपेटे में प्रवेश लिया जहां से उन्होंने ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में मास्टर की डिग्री प्राप्त की।

फिल्मों के अलावा इन बिजनैस में भी करते है काम

नागार्जुन फिल्मों में काम करने के अलावा अपना अन्नपूर्णा नाम के स्टूडियो से प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं। रिपोर्ट के अनुसार वह सुनील गावस्कर के साथ इंडियन बैडमिंटन लीग में मुंबई मास्टर टीम के मालिक भी है। नागार्जुन ने इसके अलावा एम एस धोनी के साथ मिलकर माही रेसिंग टीम इंडिया में भी इन्वेस्टमेंट किया है। साउथ और बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले नागार्जुन फिल्मी करियर के अलावा इंडियन सुपर लीग क्लब, केरला ब्लास्ट फुटबॉल क्लब के सह मालिकों में से भी एक है।

Tags

Next Story