JNU में फिल्म 72 Hooren की स्पेशल स्क्रीनिंग, जानें कैसे होता है युवाओं का ब्रेनवॉश

72 Hoorain Special Screening: फिल्म 72 हूरें का हाल ही में टीजर रिलीज किया गया है, जिसके बाद से ही फिल्म लगातार विवादों में घिरी हुई है। कुछ लोगों का यह मानना है कि द केरला स्टोरी (The Kerala Story) और द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की तरह यह फिल्म युवाओं को भड़काने का काम करेगी। इन्हीं विवादों के बीच फिल्म 72 हूरें एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है, क्योंकि अब इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग जेएनयू (JNU) में दिखाई जाएगी।
बता दें कि हाल ही में फिल्म 72 हूरें के निर्माताओं ने जेएनयू मेें स्पेशल स्क्रीनिंग की घोषणा की है। 4 जुलाई को विश्वविद्यालय परिसर में इस फिल्म को छात्रों को दिखाई जाएगी। कहा जाता है कि यूनिवर्सिटी में जब भी वास्तविक घटनाओं पर आधारित फिल्म को दिखाया गया है, तब-तब किसी न किसी प्रकार का विवाद जरूर हुआ है। ऐसे में इस फिल्म को भी लेकर फिल्म निर्मताओ में संशय का माहौल बना हुआ है।
कश्मीर के राजनीतिक दलों ने जताई आपत्ति
इन विवादों के बीच कश्मीर के कुछ राजनीतिक दलों ने इस फिल्म में दिखाए गए आतंकवादियों का ब्रेनवाॅश करने के चित्रण पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि फिल्म में झूठे तथ्यों को दिखाने का प्रयास किया गया है, जिसका समाज पर काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा। बता दें कि मौलाना साजिद राशिद ने फिल्म 72 हूरें की रिलीज को लेकर आपत्ति जताई थी। उन्होंने फिल्म निर्माताओं पर सांप्रदायिक हिंसा को भड़काने और इस्लाम के धार्मिक शिक्षाओं को गलत ढंग से पेश करने का आरोप लगाया था।
Also Read : Adipurush Controversy: अयोध्या में श्रीराम सेना का बवाल, थियेटर से निकाला दर्शकों को बाहर
7 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
गौरतलब है कि फिल्म 72 हूरें सिनेमाघरों में 7 जुलाई 2023 को रिलीज की जाएगी। फिल्म का निर्देशन संजय पूरन सिंह चौहान ने किया है। फिल्म निर्माताओं का कहना है कि इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग कश्मीरी मुसलमानों और स्टूडेंट्स के लिए किया गया है। इस फिल्म की कहानी उन युवाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका ब्रेनवाॅश कर उन्हें मानव बम (Sucide bomber) बनने पर मजबूर किया जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS