Sridevi: फिल्मी करियर से असली नाम तक, जानें श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर कुछ रोचक बातें

Sridevi: फिल्मी करियर से असली नाम तक, जानें श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर कुछ रोचक बातें
X
क्या आप जानते हैं कि आज बॉलीवुड की किस पॉपुलर अभिनेत्री का जन्मदिन है? आज यानी 13 अगस्त को बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री की बर्थ एनिवर्सरी है, जिसे लोग बेशुमार प्यार देते हैं और हमेशा याद रखते हैं।

Sridevi Birth Anniversary: बॉलीवुड के लिए आज का दिन काफी अहम है। 13 अगस्त को बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस की बर्थ एनिवर्सरी (birth anniversary) है, जिसकी प्रशंसा में सभी शब्द कम पड़ जाते हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी यदि आज हमारे बीच होती तो अपना जन्मदिन मना रही होती। श्रीदेवी (Sridevi) ने बॉलीवुड की फिल्मों के अलावा तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ की फिल्मों में भी अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीता था।

श्रीदेवी ने बतौर चाइल्ड एक्टर शुरू किया करियर

श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 में तमिलनाडु में हुआ था। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में 1967 में अपने करियर की शुरुआत की थी। श्रीदेवी ने बॉलीवुड की 'सदमा' फिल्म से 1983 में हिंदी फिल्मों में काम करना शुरू किया था। इसके बाद अभिनेत्री ने मोम, हल्लाबोल, मिस्टर इंडिया, चालबाज, हिम्मतवाला जैसी काफी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। भले ही आज अभिनेत्री श्रीदेवी दुनिया में नहीं है किंतु उनकी शानदार एक्टिंग और डांस स्किल्स की वजह से उनको कोई भी भूल नहीं पाया है।

श्रीदेवी ने दी कई सुपरहिट फिल्म

पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीदेवी ने वर्ष 2012 में लगभग 15 साल बाद फिल्मों में वापसी की और गौरी शिंदे की मूवी 'इंग्लिश विंग्लिश' में शानदार अदाकारी की बदौलत लोगों के दिलों पर एक बार फिर छा गई थी। अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट मूवी दी है, लेकिन दर्शकों को 'इंग्लिश विंग्लिश' फिल्म में उनकी शानदार अदाकारी को सदा याद रखा जाएगा।

मां-बाप ने श्रीदेवी का ये नाम रखा था

बॉलीवुड में श्रीदेवी एक ऐसा नाम है, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। बता दें कि उनके मां बाप ने श्रीदेवी का नाम श्री अम्मा यंगर अय्यप्पन रखा था। हालांकि जब वे एक्टिंग की दुनिया में आई तो उन्होंने अपना असली नाम श्रीदेवी रख लिया। श्री अम्मा को श्रीदेवी नाम किसने दिया इसको लेकर कहा जाता है कि उनकी मां ने रखा तो कुछ लोग ऐसा भी कहते हैं कि साउथ के सुपरस्टार ने उनका नाम रखा है।

Tags

Next Story