Made In India : SS Rajamouli बनाएंगे Dadasaheb Phalke पर फिल्म, शेयर किया टीजर

Made In India : SS Rajamouli बनाएंगे Dadasaheb Phalke पर फिल्म, शेयर किया टीजर
X
डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है। इस बार वह भारतीय सिनेमा पर बायोपिक बनाएंगे। जिसका नाम मेड इन इंडिया होगा। यह फिल्म 'भारतीय सिनेमा के पितामह' दादा साहब फाल्के पर आधारित होगी।

SS Rajamouli announces biopic on Dadasaheb Phalke: डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है। इस बार वह भारतीय सिनेमा पर बायोपिक बनाएंगे। जिसका नाम मेड इन इंडिया होगा। यह फिल्म 'भारतीय सिनेमा के पितामह' दादा साहब फाल्के पर आधारित होगी। इसे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नितिन कक्कड़ निर्देशित करेंगे, जो हिंदी समेत छह भाषाओं में रिलीज होगी। इसकी पुष्टि दिग्गज डायरेक्टर ने एक्स पर ट्वीट कर दी है।

दरअसल, एसएस राजामौली ने मंगलवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “जब मैंने पहली बार यह कहानी सुनी, तो इसने मुझे भावनात्मक रूप से इतना प्रभावित कर दिया जितना किसी और कहानी ने अब नहीं किया। बायोपिक बनाना अपने आप में बेहद कठिन काम है, लेकिन भारतीय सिनेमा के पिता के बारे में इसकी कल्पना करना और भी अधिक चुनौतीपूर्ण है। हमारी टीम इसके लिए तैयार है। फिल्म का निर्माण मैक्सस्टूडियो के वरुण गुप्ता और शोइंग बिजनेस के एसएस कार्तिकेय करेंगे।

यूजर्स बोले महाभारत कब बनाएंगे

वहीं इस फिल्म की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए, कुछ लोगों ने एसएस राजामौली से उनकी अन्य फिल्म 'महाभारत' के बारे में भी पूछा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक एक्स यूजर ने कहा, ''हम महाभारत भी चाहते हैं।'' “महाभारत कब?” दूसरे से पूछा- क्या यह वास्तव में 'भारतीय सिनेमा के पितामह' कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के की बायोपिक है। कुछ लोगों ने यह भी सुझाव दिया कि फिल्म का नाम इसकी जगह 'मेड इन भारत' रखा जा सकता है।

एसएस राजामौली को आरआरआर के लिए मिला सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड

बता दें कि हाल ही में एसएस राजामौली ने आरआरआर के लिए SIIMA 2023 में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार (तेलुगु) जीता है। इससे पहले फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता है। इस फिल्म के लिए एमएम कीरावनी को सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन, कालभैरव को सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्व गायक, सर्वश्रेष्ठ विशेष प्रभाव, सर्वश्रेष्ठ एक्शन निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी पुरस्कार जैसी श्रेणियों में पांच और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले है।

ये भी पढ़ें- फेमस तमिल एक्टर Vijay Antony की बेटी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Tags

Next Story