जेल के कमरे में सुकेश चंद्रशेखर ने चाहत खन्ना को किया था प्रपोज, एक्ट्रेस ने किया सनसनीखेज खुलासा

जेल के कमरे में सुकेश चंद्रशेखर ने चाहत खन्ना को किया था प्रपोज, एक्ट्रेस ने किया सनसनीखेज खुलासा
X
महाठग सुकेश चंद्रशेखर से तिहाड़ जेल में मिलने वाली एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस का कहना है कि जेल के अंदर सुकेश ने घुटने पर बैठकर उन्हें प्रोपोज किया था। रिपोर्ट में पढ़ें एक्ट्रेस का पूरा बयान...

Chahatt Khanna: 200 करोड़ की ठगी मामले में तिहाड़ जेल में बंद कैदी सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) के साथ बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस का नाम जुड़ चुका है। जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही के साथ सुकेश का रिश्ता तो बीते साल से जोरो पर हैं, लेकिन महाठग का कनेक्शन टीवी एक्ट्रेस के साथ भी पाया गया है। जेल के अंदर सुकेश से चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) और निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) जैसी एक्ट्रेस मिलने भी जाती थी। इस बीच एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने मीडिया को दिए इंडरव्यू में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सजा काट रहे सुकेश को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

चाहत खन्ना ने हाल ही में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के सामने अपना बयान दर्ज करवाया था। इसके बाद अंग्रेजी के एक पोर्टल को एक्ट्रेस ने इंटरव्यू देते हुए सुकेश से तिहाड़ जेल में मिलने वाली पूरी घटना पर बात की है। चाहत का कहना है कि सुकेश से जेल में मिलने के बाद उन्हें काफी सारी धमकियां भी मिली थीं। एक्ट्रेस ने कहा, 'वो एक पीड़ित है और दूनिया को उनकी कहानी के बारे में भी पता चलना चाहिए।'

चाहत ने बताया सुकेश से जेल में मिलने का पूरा किस्सा

चाहत ने खुलासा करते हुए बताया कि साल 2018 के मई महीने की बात है। जब एक कार्यक्रम में जज के तौर पर दिल्ली के एक स्कूल में आने के लिए उन्हें बुलाया गया था। इस सिलसिले में चाहत दिल्ली गई थी, लेकिन मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी मुलाकात एंजेल खान नाम की एक लेडिज से हुई थी। उसने चाहत को कहा था कि वो भी उनके साथ ही कार्यक्रम में जाएंगी। इस पूरी घटना को याद करते हुए चाहत ने आगे कहा, 'जब हम दोनों दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे तो स्कूल जाने के लिए हमने एक कार ली। कुछ समय बाद अचानक कार को एंजेल ने रुकवा दिया और कहा कि इस कार से हमें स्कूल के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।'

इसके बाद दोनों एक ग्रे कलर की इनोवा कार में बैठ गए। यह कार चाहत को स्कूल पहुंचाने की बजाए दिल्ली की तिहाड़ जेल की तरफ मोड़ दिया। बताते चलें कि एंजेल कोई और नहीं बल्कि पिंकी ईरानी (Pinky Irani) थी, जो सुकेश से एक्ट्रेस की मुलाकात अपना नाम बदलकर करवाती थी। चाहत ने इस बात की जानकारी भी दी कि जैसे ही उन्हें महसूस हुआ कि वो जेल में जा रहे हैं, तो उन्होंने कार रुकवाने की कोशिश भी की, लेकिन एंजेल ने उन्हें शांत करने की कोशिश की। कुछ समय बाद वह तिहाड़ जेल के एक कमरे में पहुंचे, जहां फैंसी शर्ट और सोने की चेन गले में पहने एक व्यक्ति बैठा हुआ था। उसने खुद का परिचय दक्षिण भारतीय टीवी चैनल के मालिक और जे जयललिता के भतीजे के रूप में दिया था।

सुकेश ने किया था चाहत खन्ना को प्रपोज

बता दें कि यह सुकेश चंद्रशेखर ही था, जिसने चाहत को कहा कि वह उनका बड़ा फैन है, इसलिए वह चाहत से मिलना चाहता था। चाहत ने हैरानी के साथ पूछा कि तुमने मुझे यहां पर क्यों बुलाया है। इसके बाद चाहत खन्ना ने जो कहा है, वो सच में हैरान करने वाला है। चाहत का दावा है कि सुकेश उनके सामने घुटने पर बैठ गया और उन्हें शादी करने के लिए प्रपोज करने लगा।

डर के मारे रो पड़ी थीं एक्ट्रेस

चाहत खन्ना ने इस पूरी घटना पर अपना रिएक्शन देते हुए बताया कि 'मैनें चिल्लाते हुए कहा कि मैं शादीशुदा महिला हूं और मेरे दो बच्चे भी हैं। लेकिन, सुकेश ने कहा कि चाहत के पति उनके लिए सही व्यक्ति नहीं है और वह खुद मेरे बच्चों का पिता बनेगा। इतना सुनने के बाद मैं इतनी चिंतित हो गई कि मैंने वहां पर रोना शुरू कर दिया।'

Tags

Next Story