सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही को लेकर किया बड़ा खुलासा, चिट्ठी में जैकलीन का भी हुआ जिक्र

सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही को लेकर किया बड़ा खुलासा, चिट्ठी में जैकलीन का भी हुआ जिक्र
X
सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी नई चिट्ठी में नोरा फतेही (Nora Fatehi) को लेकर कई चौंकाने वाले दावे किए हैं। नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के बीच सुकेश की वजह से लंबे समय से विवाद चल रहा है।

Nora Fatehi: 200 करोड़ की ठगी के मामले में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर नई चिट्ठी लिखी है। इस बार सुकेश ने नोरा फतेही (Nora Fatehi) को लेकर सनसनीखेज दावे किए हैं। नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के बीच सुकेश की वजह से लंबे समय से विवाद चल रहा है। हाल ही में नोरा ने जैकलीन पर मानहानि का केस भी दर्ज किया था। इस बीच सुकेश ने दावा किया है कि नोरा फतेही ने अपराध ब्यूरो के सामने अपने बयान को बदला था। सुकेश का कहना तो यह भी है कि नोरा चाहती थी कि वो जैकलीन को छोड़कर उन्हें डेट करें। रिपोर्ट में बता रहे हैं कि सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी चिट्ठी में क्या बड़े दावे किए हैं।

सुकेश का कहना है कि जैकलीन के साथ वह गंभीर रिश्ते में थे। इसी वजह से नोरा फतेही को जैकलीन से जलन होती थी। रिपोर्ट की मानें तो सुकेश ने नोरा पर आरोप लगाया है कि वह उन्हें जैकलीन के खिलाफ लगातार भड़काने का प्रयास करती थी। निक्की तंबोली और चाहत खन्ना को चिट्ठी में अपनी पेशेवर सहयोगी सुकेश ने बताया है। नोरा फतेही को लेकर पहली बार हैरान करने वाला बयान सुकेश ने चिट्ठी में दिया है। सामने आए लेटर में सुकेश ने आगे लिखा कि 'नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़कर उसको डेट करना शुरू कर दूं। नोरा दिन में करीब 10 बार मुझे फोन करने की कोशिश करती थी। यदी किसी वजह से मैं उनके फोन का जवाब नहीं दे पाता था तो वह मुझ पर फोन करने का दबाव भी बनाती थी।'

नोरा को लेकर किए गए हैरान करने वाले दावे

सुकेश चंद्रशेखर ने अपने पत्र में नोरा फतेही की ओर से जैकलीन पर लगाए गए आरोपों को गलत बताते हुए उन्हें मनगढ़त करार दिया है। सुकेश ने इस बात का भी जिक्र किया कि ईडी और अपराध ब्यूरो के सामने नोरा ने अलग-अलग बयान दिए हैं। इस बात से साबित होता है कि नोरा अपने मन से कहानी बनाकर पेश कर रही है। नोरा के कार को लेने से मना करने के बयान पर सुकेश ने कहा कि 'नोरा जब मुझसे मिली थी तो उसके पास महंगी कार नहीं थीं। वह झूठ कह रही है कि मुझसे कोई कार लेना नोरा फतेही नहीं चाहती थी। ईडी के पास चैट के स्क्रीन शॉट्स भी है, जिसमें मैंने और उसने मिलकर एक लग्जरी कार सेलेक्ट की थी।'

सुकेश ने गिफ्ट्स को लेकर दावा किया है कि नोरा फतेही के पास आज भी उनके दिए हुए महंगे तोहफे हैं। सुकेश का कहना है कि नोरा को करीब 2 करोड़ के तोहफे दिए हैं। इसलिए नोरा के पास उन गिफ्टस का बिल नहीं दिखा सकती है।

Tags

Next Story