Sumbul Touqeer Khan New Show: Imli के हाथ लगा सोनी टीवी का नया शो, IAS ऑफिसर बन पर्दे पर करेंगी वापसी

Sumbul Touqeer Khan New Show: टीवी की मशहूर इमली का किरदार निभाने वाली सुंबुल को तो हम सभी ने देखा है। खट्टी- मीठी इमली जैसा किरदार निभाने वाली इमली किसी पहचान की मोहताज नहीं। अपने किरदार में सबको रंगने वाली इमली ने जब बिग बॉस में कदम रखा, तो अपनी एक अलग पहचान कायम की। बिग बॉस के घर से निकलने के बाद सुंबुल ने अपने फैन के दिलों पर राज करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।
इस समय सुंबुल तौकीर खान नए वीडियो सॉन्ग में अपनी किस्मत आजमा रहीं हैं, लेकिन खास बात तो यह है कि बिग बॉस की सबसे छोटी एक्ट्रेस के हाथ एक बड़ा शो लगा है। दरअसल यह शो सुंबुल तौकीर खान को सोनी टीवी ने ऑफर किया हुआ है, जिसमें वह बतौर काव्या नाम की लड़की के किरदार में नजर आएंगी।
आपने पिछले शो में सुंबुल को नौकरानी के रुप में देखा था। वहीं, इस शो में अब वह IAS Officer के किरदार में लोगों को प्रेरित करती नजर आएंगी। अगर बात करें सुंबुल के नए लुक की, तो वे सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं और अपने नए लुक से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं।
KAVYA -Ek Jazba Ek Junoon 🔥🫶
— Sumbul F@n B🤍¥ || #SAZISHEN (@sumbul_fanboy) July 21, 2023
Actress Sumbul is Back🥹
Sabi seat belt band lo plane take off hone wali hai🔥🥳
We are getting an inspirational story of IAS/IPS officer’s life🤌🫶
Sumbul gonna live in this role🤗#SumbulTouqeerKhan #SumbulSquad pic.twitter.com/UsDn9Qzpkt
खबर यह भी सामने आ रही है कि सबकी चहेती इमली ने अपने नए शो के प्रोमो की शूटिंग भी शुरू कर दी है। सुंबुल के इस नए शो का नाम 'काव्या: एक जज्बा एक जुनून' तय किया गया है। शो की कहानी को लेकर यह बात सामने आ रही है कि सुंबुल के इस शो में IAS और IPS Officer की जिंदगी से आमना-सामना कराया जाएगा, जिससे दर्शक प्रेरित हो सकें। वहीं, सुंबुल के लुक को फैंस द्वारा बहुत पंसद किया जा रहा है। सुंबुल ने पिछले शो में गांव की चुलबुली लड़की को किरदार निभाया था, तो वहीं इस बार सुंबुल का किरदार बेहद क्लासी औऱ अलग दिखने वाला है।
Also Read: तारक मेहता का उल्टा चश्मा: Dayaben की फिर से होगी वापसी, मातृत्व अवकाश पर थी दिशा वकानी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS