Sunday Special: बॉलीवुड की पार्टियों से दूर रहते हैं ये फिल्मी सितारे, नाम जानकर आपको होगी हैरानी

Sunday Special: बॉलीवुड की पार्टियों से दूर रहते हैं ये फिल्मी सितारे, नाम जानकर आपको होगी हैरानी
X
बॉलीवुड (Bollywood) शब्द सुनकर आपके दिमाग में पहली चीज क्या आती है? लाइम-लाइट, चमक- धमक और पार्टीज है न। बॉलीवुड के गलियारों में पार्टीज का बोलबाला है। कभी दिवाली पार्टी तो कभी ईद, कभी न्यू इयर ईव को कभी होली सेलेब्स को तो बस सेलिब्रेट करने का बहाना चाहिए। आज के इस स्पेशल स्टोरी में हम बात करने वाले हैं कुछ ऐसे ही बॉलीवुड सेलेब्स की जो आपको फिल्म इंडस्ट्री में होनें वाली पार्टीज (Parties) में शायद ही कभी नजर आएं।

बॉलीवुड (Bollywood) शब्द सुनकर आपके दिमाग में पहली चीज क्या आती है? लाइम-लाइट, चमक- धमक और पार्टीज है न। बॉलीवुड के गलियारों में पार्टीज का बोलबाला है। कभी दिवाली पार्टी तो कभी ईद, कभी न्यू इयर ईव को कभी होली सेलेब्स को तो बस सेलिब्रेट करने का बहाना चाहिए। फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के ज्यादातर सितारें आपको इन पेज 3 (Page 3) पर आने वाली पार्टीज में नजर आ जाएंगे। लेकिन कुछ ऐसे भी एक्टर और एक्ट्रेस हैं जो इन पार्टीज में जाना इग्नोर ही करते हैं। आज के इस स्पेशल स्टोरी में हम बात करने वाले हैं कुछ ऐसे ही बॉलीवुड सेलेब्स की जो आपको फिल्म इंडस्ट्री में होनें वाली पार्टीज (Parties) में शायद ही कभी नजर आएं।

1. आमिर खान (Aamir Khan)


बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने वाले आमिर खान अपने डेली रुटीन में काफी स्ट्रिक्ट हैं। 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) एक्टर को बॉलीवुड में होनें वाली इन पार्टीज में जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। वह इन पार्टीज को इग्नोर करते हैं और इनमें शामिल होने से कतराते रहते हैं।

2. अक्षय कुमार (Akshay Kumar)


बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी की अक्षय कुमार एक टाइम पर अपनी कैसानोवा इमेज के लिए जाते थे। लेकिन शादी के बाद अक्षय ऐसा सुधरे कि वह अपनी इमेज के बिल्कुल ही उलट हो गए। जहां पहले अक्षय कुमार पार्टीज के लिए जाने जाते थे, वहीं अब फिल्म इंडस्ट्री में उनकी इमेज 'अर्ली टू बेड एंड अर्ली टू राइज' (Early To Bed And Early To Rise) वाली है। एक्टर रात 10 बजे सोने चले जाते हैं और सुबह करीबन 4 बजे काम पर जाने के लिए उठ जाते हैं। ऐसे में पार्टीज अटैंड करने का तो कोई सवाल ही नहीं उठता। एक्टर इस समय सिर्फ काम पर फोकस करते हैं और कई बार तो उनके कारण बाकी लोगों को भी सुबह जल्दी उठना पड़ जाता है।

3. अजय देवगन (Ajay Devgn)


हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत एक्शन हीरो वाली इमेज के साथ करने वाले अजय देवगन को आज एक वर्सटाइल एक्टर के रूप में जाना जाता है। एक्टर हर तरह के रोल करके बॉलीवुड में अपना दबदबा बना चुके हैं, चाहे वो रोल कॉमेडी हो या रोमांटिक, एक्शन हो या ड्रामेटिक। अजय देवगन को कभी बॉलीवुड में होनें वाली इन लेट नाइट पार्टीज में नहीं देखा गया है। अजय तो अजय उनकी पत्नी काजोल भी इन पार्टीज को अवॉइड ही करती हैं।

4. जॉन अब्राहम (John Abraham)


मॉडल से एक्टर बने जॉन अब्राहम अपनी फिटनेस को लेकर के काफी सजग रहते हैं। सत्यमेव ज्यते एक्टर को भी कभी इस तरह की पार्टीज में स्पॉट नहीं किया गया है।

5. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)


अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन भले ही एक एक्टर हैं, लेकिन वह बॉलीवुड की लाइम- लाइट से काफी दूर रहते हैं। वह पेज 3 पर आने वाली इन पार्टीज की फोटोज में कभी नजर नहीं आए और न ही उन्हें कभी इस तरह की पार्टीज में देखा गया है।

6. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)


अपने पति अभिषेक बच्चन की तरह ऐश्वर्या राय भी इन पार्टीज से काफी दूर रहती हैं। वह पार्टीज में हिस्सा लेने से काफी परहेज भी कर रही हैं। ऐश्वर्या राय सिर्फ सोशल पार्टी और फैमिली पार्टीज में ही नजर आती हैं।

7. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu)


बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली तापसी पन्नू की एक्टिंग जोरदार है। वह एक काबिल एक्ट्रेस के साथ- साथ सफल बिजनेस वूमन भी है। वो कभी पार्टीज में नजर नहीं आती हैं।

8. सैफ अली खान (Saif Ali Khan)


सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर के बिल्कुल ऑपोजिट है। सैफ अली खान बॉलीवुड पार्टीज में नजर नहीं आते हैं। वे सिर्फ फैमिली पार्टीज में ही दिखाई देते हैं।

9. आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra)


बॉलीवुड के नंबर वन फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा को फिल्मी पार्टीज में जाना बिल्कुल पसंद नहीं हैं। इसके साथ ही वह मीडिया के कैमरों से भी काफी दूर रहते हैं।

10. अनिल कपूर (Anil


फिल्म इंडस्ट्री के एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर भी फिटनेस फ्रीक है वह कभी भी बॉलीवुड पार्टीज में नजर नहीं आते हैं। वो सिर्फ परिवार और सोशल पार्टीज में नजर नही आते हैं।

Tags

Next Story