Sunday Special: कियारा आडवाणी से श्रद्धा कपूर तक, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने रिलेशनशिप को रखा है दुनिया से छिपाकर

Sunday Special: कियारा आडवाणी से श्रद्धा कपूर तक, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने रिलेशनशिप को रखा है दुनिया से छिपाकर
X
बॉलीवुड में कुछ कपल (Bollywood Couples) ऐसे होते हैं जो अपने रिलेशनशिप पर खुल्लम खुल्ला बात करते नजर आते हैं, और कुछ ऐसे होते हैं जो हम सिर्फ दोस्त हैं कहकर मामले को टाल जाते हैं। आज की अपनी इस स्टोरी में हम आपको ऐसे ही सेलेब्स के बारें में बताएंगे जो अपने रिलेशनशिप को मीडिया से छिपाकर रखते हैं...

बॉलीवुड में कुछ कपल (Bollywood Couples) ऐसे होते हैं जो अपने रिलेशनशिप पर खुल्लम खुल्ला बात करते नजर आते हैं, और कुछ ऐसे होते हैं जो हम सिर्फ दोस्त हैं कहकर मामले को टाल जाते हैं। हालांकि इन कपल को अक्सर हॉलीडे या फेस्टिवल सेलिब्रेशन पर साथ में स्पॉट किया जाता है। आज की अपनी इस स्टोरी में हम आपको ऐसे ही सेलेब्स के बारें में बताएंगे जो अपने रिलेशनशिप को मीडिया से छिपाकर रखते हैं...

1. कियारा आडवाणी (Kiara Advani)


'शेरशाह' (Shershaah) एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपने ऑनस्क्रीन हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को लेकर के काफी चर्चा में रहती है। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी को लोग रील में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी काफी पसंद करते हैं। इन दोनों को अक्सर एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया है। लेकिन अपने रिलेशनशिप की खबरों पर दोनों ज्यादा कुछ रिएक्ट न करते हुए दोनों एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त ही बताते हैं। इन दोनों की शादी को लेकर भी तमाम खबरें मीडिया में छाई रहती हैं।

2. श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)


बॉलीवुड में अपनी पहली ही फिल्म 'आशिकी 2' (Aashiqui 2) से लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से बचाकर रखती हैं। हालांकि उन्हें रोहन श्रेष्ठ (Rohan Shrestha) के साथ कई बार घूमते फिरते देखा गया है। दोनों एक दूसरे को काफी टाइम से जानते हैं। श्रद्धा और रोहन के अफेयर से जुड़ी खबरें अक्सर मीडिया में छाई रहती हैं। दोनों की शादी को लेकर इनके पेरेंट्स से भी सवाल किए जा चुकें हैं, लेकिन न तो इस कपल और न ही इनके पेरेंट्स ने इस रिश्ते को लेकर के कोई रिएक्शन दिया है।

3. मौनी रॉय (Mouni Roy)


टीवी और फिल्म एक्ट्रेल मौनी रॉय सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के लिए अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली मौनी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक दम छिपा रुस्तम हैं। तो अब मीडिया में मौनी रॉय की शादी सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मौनी साल 2022 में सूरज नंबियार के साथ शादी कर सकती हैं। उनकी शादी को लेकर के खबरें आईं थी कि वह या तो इटली या फिर दुबई में शादी करेंगी। हालांकि इन खबरों पर मौनी रॉय ने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है। एक्ट्रेस ने न तो अपने रिलेशनशिप की पुष्टि की है और न ही अपनी शादी को लेकर के कुछ कहा है।

4. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)


बॉलावुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी शादी को लेकर के काफी सुर्खियों में रही हैं। एक्ट्रेस ने 9 दिसंबर को विक्की कौशल (Vicky Kaushal) संग हिन्दू रीति रिवाजों के साथ शादी की है। लेकिन इस कपल ने शादी से पहले कभी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया था, दोनों एकदूसरे को अच्छा दोस्त ही बताते थे। इतना ही नहीं कैटरीना और विक्की ने अपनी शादी को मीडिया से बचाकर रखा। दोनों में से किसी ने भी अपनी शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की थी। 9 दिसंबर को शादी होते ही दोनों ने अपनी शादी की फोटोज को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस खुशी को अपने फैंस के साथ बांटा था।

5. दिशा पटानी (Disha Patani)


बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी अपनी हॉट एंड बोल्ड इमेज के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस को अक्सर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और उनकी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करते हुए देखा जा सकता है। यहीं नहीं दोनों को एकसाथ वेकेशन पर जाते हुए भी स्पॉट किया जाता रहा हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात नहीं की है और खुद को एकदूसरे का अच्छा दोस्त ही बताया है।

Tags

Next Story