सनी की 'गदर 2' इतने करोड़ से कर सकती है ओपनिंग, 'OMG 2' के नहीं बिक रहे ज्यादा टिकट!

सनी की गदर 2 इतने करोड़ से कर सकती है ओपनिंग, OMG 2 के नहीं बिक रहे ज्यादा टिकट!
X
बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त को दो बड़ी फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' (OMG 2) और सनी देओल की 'गदर 2' (Gadar 2) एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

OMG 2 and Gadar 2 : बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त को दो बड़ी फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' (OMG 2) और सनी देओल की 'गदर 2' (Gadar 2) एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब देखना ये होगा कि इनमें से कौन सी एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाएगी। फिलहाल, सनी और अक्षय के फैंस इन फिल्मों को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अभी से फिल्म की प्री बुकिंग भी करनी शुरू कर दी है।

अक्षय कुमार की फिल्म जहां 'ओएमजी' का सीक्वल है और सनी की 'गदर 2' अनिल शर्मा की 2001 में आई 'गदर एक प्रेम कथा ' का सीक्वल है। दोनों ही एक्टर्स के लिए अपनी-अपनी फिल्में फिल्में अहम है, क्योंकि अक्षय कुमार की पिछले दिनों कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। यह अक्षय कुमार की बड़ी फिल्म है। इस फिल्म से वह एक बार फिर अच्छे अभिनता के रूप में वापसी कर सकते हैं। वहीं सनी की 'गदर एक प्रेम कथा' ने अपने दौर में जबरदस्त कामयाबी हासिल की थी और इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। ऐसे में वह कोई रिस्क नहीं लेना चाहते है। सनी को कई साल बाद एक बड़ी फिल्म मिली है। हालांकि रिलीज से पहले ही दोनों फिल्में सुर्खियों में छाई हुई हैं और फैंस उन्हें प्यार दे रहे हैं।

25 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है सनी की 'गदर 2'

खबरों की मानें तो सनी की फिल्म 'गदर 2' के अब तक 10 हजार टिकट बिक चुके हैं। वहीं जयपुर में कई जगहों पर हाउसफुल है। इसकी जानकारी फिल्म के निर्देशक ने ट्वीट कर दी थी। गदर 2 को लेकर कहा जा रहा है कि यह फिल्म 25 करोड़ रुपये के कलेक्शन से अपनी ओपनिंग करेगी।

ओमजी 2 के नहीं बिके ज्यादा टिकेट

खबरों की मानें तो अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' के ज्यादा आनलाइन टिकट नहीं बिक पाएं है। रिपोर्ट की माने तो पीवीआर के लिए 1100 टिकट, आईनॉक्स के 550 टिकट और सिनेपॉलिस के लिए 350 टिकट बिके है। 'ओएमजी 2' का कलेक्शन सनी की गदर 2 से आधार है।

ये भी पढ़ें- Aaliyah Kashyap Engagement: अनुराग की बेटी आलिया ने की सगाई

Tags

Next Story