Gadar 2 ने KGF 2 को छोड़ा पीछे, बनी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

Gadar 2 ने KGF 2 को छोड़ा पीछे, बनी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
X
गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने अपने तीसरे शनिवार को 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की। सनी देओल की फिल्म ने केजीएफ 2 को पीछे छोड़ दिया है। वह हिंदी की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

Gadar 2 to become 3rd highest grossing film in Hindi in India : सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) भारत की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हिंदी फिल्म बन गई है। Sacnilk की मानें तो फिल्म ने शनिवार को करीब 12.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसकी के साथ फिल्म ने 438.70 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। जबकि KGF 2 (हिंदी) की कमाई 435 करोड़ रुपये रही थी। गदर को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि अगले हफ्ते तक फिल्म 500 करोड़ तक पहुंच जाएगी।

सनी देओल की फिल्म को लेकर अब यह कहा जा रहा है कि 7 सितंबर को इस फिल्म की टक्कर शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' से होगी। 'गदर 2' की टक्कर अब आयुष्मान खुराना की स्टारर 'ड्रीम गर्ल 2' से हो रही है। इसके बाद भी 'गदर 2' की कमाई पर कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है। यह फिल्म सिनेमा घरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। इसके बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर तोबड़तोड़ कमाई कर रही है।

नए संसद भवन में दिखाई गई फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के निर्माताओं की ओर से लोकसभा सदस्यों के लिए नई दिल्ली के नए संसद भवन में 'गदर 2' फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग भी आयोजित की जाएगी। 'गदर 2' की पहली स्क्रीनिंग आज सुबह 11 बजे शुरू हुई और तीन दिनों तक चलेगी। नए संसद भवन में लोकसभा सदस्यों के लिए हर दिन पांच शो होंगे। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और मनीष वाधवा भी हैं।

सनी देओल ने फैंस को बोला धन्यवाद

फिल्म की सफलता को देखते हुए बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने दर्शकों का धन्यवाद दिया है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की सफलता का श्रेय अपने फैंस को दिया। उन्होंने फैंस को कहा कि यह सब आप सभी की वजह से ही हुआ है। फिल्म को पसंद करने के लिए आपका धन्यवाद।


ये भी पढ़ें- Sidharth Malhotra के साथ Dinner Date पर निकली Kiara Advani

Tags

Next Story