बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की 'एनिमल' को टक्कर देगी सनी देओल की 'गदर 2', जानें कब होगी रिलीज

Gadar 2 VS Animal: बॉलीवुड फिल्मों के लिए साल 2023 बेहद खास होने वाला है। फिल्म इंडस्ट्री के कई पॉपुलर स्टार्स सिनेमाघरों में लंबे समय के बाद वापसी करने वाले हैं। इस लिस्ट में गदर एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) भी शामिल हैं। गदर (Gadar) फिल्म के बारे में तो हर कोई भली भांती जानता है। अब इस फिल्म का सीक्वल गदर 2 (Gadar 2) थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है। मगर खास बात है कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) के साथ गदर 2 की भिडंत होनो वाली है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने हाल ही में रणबीर कपूर की 'एनिमल' फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की थी। बता दें कि रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) फिल्म की सफलता के बाद नए साल में अपनी एक और धमाकेदार फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल मचाने की तैयारी कर चुके हैं। एनिमल का फर्स्ट लुक पोस्ट भी आउट हो चुका है। फिल्म को 11 अगस्त 2023 को रिलीज किया जाएगा। इस बीच गदर 2 को लेकर बड़ा अपडेट आया है, जिसके मुताबिक मेकर्स देशभक्ति की भावना से प्रेरित फिल्म को 11 अगस्त को रिलीज करने का मन बना चुके हैं।
Tara Singh Returns Soon 💥#SunnyDeol #Gadar2 pic.twitter.com/Z1eVPp42ir
— Bhushan Khiladi (@Bhushanadhau1) January 3, 2023
एनिमल के साथ होगी गदर 2 की टक्कर
वायरल रिपोर्ट का दावा यदी सच साबित होता है तो सिनेमाघरों में रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल को सनी देओल की अपकमिंग फिल्म बड़ी टक्कर देने वाली है। साल 2023 का यह सबसे बड़ा क्लैस भी माना जा रहा है। खास बात है कि संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं, गरद के सीक्वल का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
RANBIR KAPOOR: 'ANIMAL' FIRST LOOK IS HERE... #RanbirKapoor in #Animal, directed by #SandeepReddyVanga [#ArjunReddy, #KabirSingh]… 11 Aug 2023 release [#IndependenceDay weekend]… In #Hindi, #Telugu, #Tamil, #Malayalam and #Kannada. pic.twitter.com/iTlMsU2O7v
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 31, 2022
गदर: एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha) साल 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की सफलता की कहानी जगजाहिर है। इसी वजह से फिल्म के सीक्वल पर हर किसी की नजरें हैं। गदर 2 में भी सनी देओल के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) नजर आने वाली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS