बॉलीवुड में जल्द बजने वाली है शहनाई! सनी देओल के बेटे करण की हो गई सगाई

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) जल्द ही कई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं और इस वजह से सुर्ख़ियों में हैं। वैसे इस बार यह स्टारकिड अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। ताजा खबरों की मानें तो करण ने द्रिशा (Drisha) से सगाई कर ली है, जो मशहूर फिल्म निर्माता बिमल रॉय की परपोती हैं। करण फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'अपने 2' (Apne 2) में व्यस्त होने के कारण लाइमलाइट में थे, जिसमें वह अपने पिता सनी देओल के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे।
कहा जाता है कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही इस रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हालांकि, उनकी टीम ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा, "करण और द्रिशा सिर्फ बचपन के दोस्त हैं। उनके सगाई होने की खबर सच नहीं है।" लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो दोनों की सगाई आनन-फानन में हुई है और शादी भी जल्द होगी। सूत्रों की माने तो चूंकि दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबियत ख़राब होने की वजह से यह शादी जल्द होगी।
अगर यह खबर सच्ची है तो बहुत जल्द बॉलीवुड के दो खानदान रिश्ते में बंध जाएंगे। फिलहाल इस खबर के आने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो करण जिन्होंने 'पल पल दिल के पास' (Pal Pal Dil Ke Paas) के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, जल्द ही अनिल शर्मा के 'अपने 2' में धर्मेंद्र (Dharmendra) और बॉबी देओल (Bobby Deol) के साथ स्क्रीन साझा करते हुए दिखाई देंगे। डेब्यू फिल्म में तो करण बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाए लेकिन उन्होंने फैंस के दिलों पर अपना जादू चला दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS