टीवी शो में भावुक हुए Sunny Deol, बताया अब कैसा है Shah Rukh Khan से रिश्ता

sunny deol on shah rukh khan : बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (sunny deol) इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' को लेकर सुर्खियों में छाये हुए हैं। एक्टर हाल ही में एक टीवी शो में पहुंचे थे, जिसमें वह भावुक हो गए और रोने लगे। इसके अलावा उन्होंने शाहरुख से हुए विवाद को लेकर भी खुलकर बात की।
दरअसल, हाल ही में सनी की फिल्म गदर 2 की सक्सेस पार्टी में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने भी शिरकत की थी। जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया था। पिछले कई सालों से दोनों के रिश्ते ठीक नहीं है। जब शो में उनसे शाहरुख खान को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब सब ठीक है। खबरों की मानें तो 'डर' फिल्म की शूटिंग के दौरान सनी देओल का शाहरुख खान और यश चोपड़ा से झगड़ा हो गया था। फिल्म में सनी हीरो के किरदार में थे वहीं शाहरुख खान विलेन की भूमिका में थे। कहा था जाता है कि फिल्म के किसी सीन को लेकर सनी देओल को काफी गुस्सा आ गया था। यह गुस्सा इतना ज्यादा था कि सनी देओल का हाथ जींस की जेब में था और वह गुस्से की वजह से फट गई थी। इसके बाद सनी ने यश चोपड़ा के साथ काम नहीं किया। वहीं शाहरुख खान से भी 16 साल तक बात नहीं की थी।
क्या बोले सनी देओल
खबरों की मानें तो सनी देओल ने कहा कि उन्हें बहुत गुस्सा आता है। उन्होंने कहा कि जब वो चीज हुई थी तो कुछ समय बाद लगा ऐसा नहीं होना चाहिए। इसके बाद शाहरुख और वह कई बार मिलें। दोनों के बीच काफी बात भी हुई और जब उनकी फिल्म थियेटर में लगी तो शाहरुख ने अपने परिवार के साथ फिल्म देखी। दोनों के बीच सब कुछ बढ़िया है।
ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही Shah Rukh Khan की फिल्म
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS