Chup Revenge of the Artist: सनी देओल की अपकमिंग मूवी होगी ब्लॉकबस्टर! पब्लिक रिव्यू आए सामने

Chup Revenge of the Artist: सनी देओल की अपकमिंग मूवी होगी ब्लॉकबस्टर! पब्लिक रिव्यू आए सामने
X
सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हैं। 'चुप रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' का फिल्म प्रीव्यू क्रीटीक्स को दिखाने की बजाये दर्शकों को दिखाया गया है। दर्शकों ने इस क्राइम और थ्रील मूवी को देखा और अब इसका रिव्यू ट्विटर पर कर रहे हैं।

Chup: Revenge of the Artist: सनी देओल (Sunny Deol) अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हैं। लंबे समय के बाद बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। इस मूवी में सिरफिरे सीरीयल किलर की कहानी देखने को मिलेगी। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे देखने के बाद फैंस को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। मेकर्स ने मूवी के प्रमोशन का शानदार तरीका निकाला है। 'चुप रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' का फिल्म प्रीव्यू क्रीटीक्स को दिखाने की बजाये दर्शकों को दिखाया गया है। दर्शकों ने इस क्राइम और थ्रील मूवी को देखा और अब इसका रिव्यू ट्विटर पर कर रहे हैं।

23 सितंबर को रिलीज होगी चुप फिल्म

सनी देओल (Sunny Deol) और दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) की इस फिल्म को दर्शकों को 10 शहरों में दिखाया गया। चुप फिल्म को 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है। अब महज दो दिनों के अंदर फिल्म दर्शकों के बीच होगी। इससे पहले अब फिल्म का रिव्यू सामने आ चुका है, दर्शकों ने बेहद दिलचस्प रिएक्शन फिल्म को देखने के बाद दिए हैं। मेकर्स ने बेहतरीन रणनीति को अपनाते हुए फिल्म को क्रीटीक्स को नहीं दिखाया बल्कि पब्लिक को दिखाया। इसका फायदा यह हुआ कि क्रीटीक्स फिल्म की आलोचना करते इससे पहले दर्शकों ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है।

सनी देओल की फिल्म को मिले अच्छे रिसपॉन्स

बॉलीवुड अपकमिंग फिल्म चुप में सनी देओल के साथ ही दुलकर सलमान भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर फैंस फिल्म को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यूजर्स ट्विटर पर #Chup-Pulic freeviw के नाम से ट्रेंड करवा रहे हैं। इस हैशटेग में दर्शकों के रिसपॉन्स देखे जा सकते हैं। आर बल्कि की निर्देशित फिल्म चुप की कहानी सस्पेंस और थ्रील से भरी है। एक सीरीयल किलर जो लोगों का कतल करने के बाद उन्हें पुराने फिल्मी गानों के अंदाज के अनुसार ही रेटिंग देता है। पब्लिक रिव्यू को विस्तार से देखन के लिए आप नीचे दिए गए ट्विट को भी देख सकते हैं।



Tags

Next Story