सनी देओल के छोटे बेटे Rajveer Deol ने की बॉलीवुड में एंट्री, फिल्म 'दोनों' का ट्रेलर रिलीज

Film Dono Trailer Release: एक तरफ जहां अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) अपनी फिल्म 'गदर 2' की सफलता का जश्न मना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके छोटे बेटे राजवीर देओल (Rajveer Deol) ने भी बॉलीवुड में एंट्री ले ली है। राजवीर की पहली फिल्म 'दोनों' अक्टूबर में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म 'दोनों' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे देखकर दर्शक उत्साहित हो रहे हैं।
बता दें कि राजवीर देओल राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'दोनों' के जरिए बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। उनके साथ फिल्म में अभिनेत्री पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा थकेरिया (Paloma Thakeria) मुख्य किरदार में नजर आएंगी। 'दोनों' पलोमा की भी पहली फिल्म है जो कि 5 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म 'दोनों' की कहानी की बात करें तो फिल्म में देव और मेघना की लव स्टोरी दिखाई गई है, जो पहली बार अपने दोस्तों की शादी में मिलते हैं। फिल्म में देव का 6 सालों का रिलेशनशिप टूट जाता है और उसकी मुलाकात एक टूटे दिल वाली लड़की से हो जाती है और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है।
2021 में धर्मेंद्र ने लॉन्च किया था राजवीर को
गौरतलब है कि अभिनेता राजवीर देओल को साल 2021 में उनके दादा और फिल्म जगत के सुपरहीरो धर्मेंद्र (Dharmendra) ने लॉन्च किया था। अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक राजवीर की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, “अवनीश बड़जात्या (Avnish Barjatya) के निर्देशन के साथ अपने पोते राजवीर देओल को सिनेमा की दुनिया से परिचित करा रहा हूं। मैं आप सभी से प्रार्थना करता हूं कि आप दोनों बच्चों को भी उतना ही प्यार दें, जितना आपने मुझे दिया है।” इससे पहले एक्टर सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल ने 2021 में आई फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी। फिल्म का निर्देशन खुद करण के पिता सनी देओल ने किया था और करण के साथ अभिनेत्री सहर बाम्बा लीड रोल में नजर आई थी।
Also Read: रिलीज हुआ कंगना रनौत की 'चंद्रमुखी 2' का ट्रेलर, जानें फैंस का रिएक्शन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS