ममता सरकार को 'सुप्रीम' झटका, The Kerala Story से हटा बैन

The Kerala Story: सुदीप्तो सेन की निर्देशित द केरल स्टोरी (The Kerala Story) की चर्चा देशभर में चल रही है। पश्चिम बंगाल में अदा शर्मा स्टारर फिल्म की रिलीज पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने रोक लगा दी थी। इसी वजह से केरल में धर्मांतरण के मुद्धे पर बनी इस फिल्म को रिलीज नहीं किया गया था। अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में ममता बनर्जी सरकार को बड़ा झटका दिया है। फिल्म को अब पश्चिम बंगाल के थिएटरों में जल्द रिलीज किया जाएगा।
Supreme Court stays the May 8 order of the West Bengal government banning the screening of the film ‘The Kerala Story’ in the State. pic.twitter.com/X4evAfOK45
— ANI (@ANI) May 18, 2023
फिल्म मेकर्स को मिली बड़ी राहत
द केरल स्टोरी मेकर्स को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से राहत मिली है। CJI ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले पर रोक लगाएंगे। इसी के साथ अब पश्चिम बंगाल में फिल्म की रिलीज पर लगा बैन हटा दिया गया है। इसके अलावा CJI ने टिप्पणी की कि सेंसर बोर्ड से मिले सर्टिफिकेट के मामले पर गर्मी की छुट्टी के बाद सुनवाई की जाएगी।
कब होगी अगली सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट की ओर से यह भी कहा गया कि सिनेमाघरों को सुरक्षा मुहैया करवाने की जिम्मेदारी भी राज्य सरकार की होगी। बता दें कि अब फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 18 जुलाई को होगी। गुरुवार को हुई सुनवाई में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के सामने पश्चिम बंगाल सरकार और प्रोड्यूसर के वकील ने अपनी दलीलें रखीं।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS