फिर बढ़ सकती है रिया चक्रवर्ती की मुसीबतें, NCB ने सुशांत मामले में किया बड़ा दावा

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को एक ड्रग मामले से जोड़ा गया है। नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) यानी एनसीबी (NCB) द्वारा विशेष एनडीपीएस कोर्ट में दायर एक मसौदे के अनुसार, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) अक्सर ड्रग पेडलर्स से गांजा खरीदते थे और सुशांत को देते थे।
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को अपने घर में सुसाइड कर ली थी। सुशांत की मौत के बाद ड्रग्स से संबंधित पक्ष सामने आया और एनसीबी ने फिल्मों और टीवी चैनलों से जुड़े लोगों की जांच शुरू कर दी। सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया और उसके भाई शौविक को अन्य ड्रग तस्करों के साथ गिरफ्तार किया गया था। इनमें से कई इस समय जमानत पर बाहर हैं। एनसीबी ने पिछले महीने मामले में 35 आरोपियों के खिलाफ विशेष एनडीपीएस अदालत में आरोपों का मसौदा दायर किया था। इसे मंगलवार को उपलब्ध कराया गया।
तस्करों के साथ नियमित संपर्क में था शोविक
ड्राफ्ट के आरोपों के मुताबिक, सभी आरोपियों ने मार्च से दिसंबर 2020 के बीच सवर्ण समाज और बॉलीवुड में ड्रग्स खरीदने, बेचने और बांटने की साजिश रची है इसलिए, सभी आरोपियों पर एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत धारा 27 और 27 ए (अवैध वित्तपोषण और अपराधियों को शरण देना), 28 (अपराध के प्रयास के लिए सजा), 29 (आपराधिक, साजिश के लिए उकसाना) के तहत आरोप लगाए गए हैं। साथ ही रिया चक्रवर्ती मामले में आरोपी व ड्रग तस्कर सैमुअल मिरांडा, शौविक, दीपेश सावंत समेत अन्य तस्करों से सुशांत को कई बार गांजा दी जा चुकी हैं। एनसीबी ने मसौदे में कहा कि रिया का भाई शोविक नशीली दवाओं के तस्करों के साथ नियमित संपर्क में था। रिपोर्ट्स के मुताबिक शोविक मारिजुआना और हशीश के ऑर्डर ले रहा था और उन्हें सुशांत को सौंप रहा था।
क्षितिज प्रसाद ने स्पेशल कोर्ट में बरी होने के लिए अर्जी दी
वहीं सुशांत के सुसाइड केस के आरोपी प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद ने स्पेशल कोर्ट में बरी होने के लिए अर्जी दी है। प्रसाद को दो साल पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं। प्रोड्यूसर के अनुसार, " हालांकि, इस मामले में मैं अनावश्यक रूप से आदी हूं और मैं ड्रग्स नहीं लेता हूं।" प्रसाद ने अपने खिलाफ की गई कार्रवाई का बचाव किया है क्योंकि इसका उल्लेख केवल एक अन्य आरोपी के व्हाट्सएप चैट में किया गया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी के बाद उन पर करण जौहर, अर्जुन रामपाल और रणबीर कपूर का उल्लेख करने के लिए दबाव डाला गया था। हालांकि, प्रसाद के आरोपों को एनसीबी ने खारिज कर दिया था। इस मामले में विशेष न्यायाधीश वी. रघुवंशी के समक्ष 27 जुलाई को सुनवाई होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS