सारा अली खान को याद आए सुशांत सिंह राजपूत, शेयर की अनदेखी फोटो

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) 3 साल पहले दुनिया को अलविदा कह चले गए थे। उनके चले जाने के बाद भी फैंस उनकी फिल्मों को देखकर ऐसा महसूस करते हैं कि वो हम सभी के बीच ही हैं। 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत के निधन (Sushant Singh Rajput Death) की खबर ने हर किसी को परेशान कर दिया था। फैंस के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी गहरा सदमा लगा था। फैंस तो उन्हें आज तक भुला नहीं पाए हैं। वहीं, बॉलीवुड में भी कुछ ऐसे सेलेब्स हैं, जिनकी यादें सुशांत के साथ जुड़ी हुई हैं। इन स्टार्स की लिस्ट में सारा अली खान (Sara Ali Khan) का नाम भी शामिल है। सुशांत की पुण्यतिथि (Sushant Death Anniversary) के दिन सारा ने एक्टर के साथ एक प्यारी फोटो शेयर की है।
सारा अली खान ने सुशांत सिंह के साथ केदारनाथ फिल्म से अपना डेब्यू किया था। एक्टर की तीसरी पुण्यतिथि पर जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) एक्ट्रेस ने कुछ स्पेशल तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें सारा के साथ सुशांत सिंह भी दिखाई दे रहे हैं। पहली फोटो में सारा-सुशांत चौपर में बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में दोनों साथ में वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि सारा अली खान केदारनाथ फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ते हुए नजर आ रही हैं।
सारा ने लिखा सुशांत के लिए इमोशनल नोट
सुशांत और सारा के बीच की बॉन्डिंग पर फैंस बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं। सारा ने सुशांत के लिए शेयर की गई पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि हम दोनों पहली बार केदारनाथ जा रहे थे। मैं पहली बार किसी फिल्म के लिए शूटिंग कर रही थीं। मुझे पता है कि हम दोनों में से कोई भी ऐसा दोबारा महसूस नहीं कर सकता है, लेकिन एक्शन, कट, सनराइज, के बीच कहीं। नदियां, बादल, चांदनी, केदारनाथ और अल्लाह हू के बीच मैं जानती हूं कि तुम वहां हो। अपने सितारों के बीच तुम हमेशा चमकते रहना। केदारनाथ से एंड्रोमेडा तक।
ये भी पढ़ें: जब कटरीना ने विक्की के लिए सीखा पंजाबी सॉन्ग, बाद में हुआ पछतावा
फैंस कर रहे सारा की तारीफ
सोशल मीडिया यूजर्स सारा अली खान की इस पोस्ट की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि सारा तुम सुशांत को भूली नहीं हो। ढेर सारा प्यार, सुशांत तुम हमेशा याद आओगे। एक अन्य यूजर ने कहा, सुशांत सिंह राजपूत भगवान का एक प्यारा तोहफा थे। उन्हें भूलना नामुमकिन है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS