Sushant Singh Rajput के फैंस फिर हुए Emotional, बोले- 'अभी भी सपने जैसा लगता है, वापस आ जाओ'

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) ने तीन साल पहले इस दुनिया को अलविदा कह दिया था, लेकिन उनके फैन उन्हें आज भी भूल नहीं पाए हैं। वह उन्हें हमेशा याद करते हैं, हाल ही में एआई (AI) की मदद से सुशांत सिंह राजपूत के जैसी शक्ल बनाई गई है। जिसकी वजह से सुशांत के फैंस काफी परेशान हो गए हैं और एक्टर को याद कर रहे हैं।
दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 13.1 मीलियन फॉलोअर्स हैं। जब उनके फैंस ने सुशांत सिंह राजपूत के शक्ल वाले शख्स की तस्वीर देखी तो उन्होंने दिवंगत एक्टर की तस्वीरों पर कमेंट करना शुरू कर दिया। उनके फैंस काफी भावुक हो गए हैं और एक्टर से वापस आने की गुजारिश कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा - ''3 साल हो गए हैं लेकिन हम अब भी आपको याद करते हैं... यह अभी भी एक सपने जैसा लगता है कि आप अब नहीं हैं लेकिन मेरा विश्वास है कि आप हमें ऊपर से देखते होंगे और मुस्कुराते हैं। मैं पुनर्जन्म में विश्वास करता हूं'' । दूसरे फैन ने लिखा - Miss you alot वापस आ जाना भैया। वहीं एक अन्य ने लिखा - ''हैप्पी फ्रेंडशिप डे सरजी...मैं आपको हमेशा मिस करूंगा''
किसने बनाई सुशांत सिंह राजपूत के जैसी शक्ल
अयान नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने एआई की मदद से सुशांत सिंह राजपूत के जैसी शक्ल बनाई हैं। उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर सुशांत के फैंस काफी परेशान हैं। इस वीडियो में अयान बिल्कुल सुशांत की तरह लग रहे हैं। इससे पहले भी अयान सुशांत सिंह राजपूत की कई वीडियो शेयर कर चुके हैं। वह खुद को सुशांत सिंह राजपूत का हमशक्ल बताते हैं।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को मुंबई में अपने फ्लैट पर आत्महत्या कर ली थी। वह आखिरी बार 'दिल बेचारा' फिल्म में नजर आए थें। हालांकि उनकी मौत हत्या है या आत्महत्या इसको लेकर अभी जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें- Sushant Singh के हमशक्ल का वीडियो वायरल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS