सुष्मिता सेन ने दिखाया 'गाली' से 'ताली तक' का सफर,15 अगस्त को रिलीज हो रही Taali

सुष्मिता सेन ने दिखाया गाली से ताली तक का सफर,15 अगस्त को रिलीज हो रही Taali
X
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Susmita sen) जल्द ट्रांसजेंडर की भूमिका में नजर आएंगी। उनकी अपमकिंग वेबसीरीज 'ताली' जीओ सिनेमा पर 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी है।

Sushmita sen upcoming Webseries : बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita sen) जल्द ट्रांसजेंडर की भूमिका में नजर आएंगी। उनकी अपमकिंग वेबसीरीज 'ताली' जीओ सिनेमा पर 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी है। जिसमें उन्होंने 'गाली' से 'ताली' तक के सफर को दिखाया है।

जानकारी के मुताबिक, इस बेवसीरिज में भारत के तीसरे लिंग के लिए 'श्रीगौरी सावंत' की लड़ाई को दिखाया जाएगा। इसमें सुष्मिता सेन ट्रांसजेंडर श्रीगौरी सावंत का किरदार निभाने जा रही है। शनिवार को उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा - 'गाली से ताली तक के सफर की ये कहानी। भारत के तीसरे लिंग के लिए श्रीगौरी सावंत की लड़ाई की कहानी प्रस्तुत है।

फैंस दे रहे प्रतिक्रिया

वीडियो देखने के बाद फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं'। दूसरे ने लिखा - 'आप बहुत प्रेरणादायक हैं'। वहीं एक अन्य ने लिखा - मैं इसे देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता'

लाइव आकर फैंस को दिया था हेल्थ अपडेट

इससे पहले एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने इंटाग्राम पर लाइव आकर अपनी हेल्थ के बारे में अपने फैंस को बताया था। उन्होंने कहा था कि वह बिल्कुल ठीक हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी अपकमिंग वेबसीरिज 'आर्या 3' के बारे में भी फैंस को जानकारी दी थी।

'आर्या 3' के दौरान आया था हार्ट अटैक

बता दें कि मार्च में जब सुष्मिता सेन आर्या 3 की शूटिंग कर रही थी, तो उस समय उन्हें हार्ट अटैक आ गया था। इसके बाद से उनके काफी परेशान थें। फिलहाल, एक्ट्रेस ठीक हैं और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- वरुण धवन और जान्हवी कपूर की 'बवाल' को लेकर हुआ Bawaal, Israeli Embassy ने कहा...

Tags

Next Story