स्वरा भास्कर और फहाद अमहद की रिसेप्शन पार्टी में राजनेताओं ने की शिरकत, यहां देखें इनसाइड वीडियो

Swara Bhasker and Fahad Ahmed Wedding Reception: बॉलीवुड में अपनी बेबाकी के लिए मशहूर स्वरा भास्कर ने हाल ही में कोर्ट मैरिज कर सभी को सरप्राइज कर दिया था। स्वरा भास्कर और फाहद अहमद ने अब बाद में ट्रेडिशनल तरीके से शादी की तमाम रस्में निभाई हैं। 16 मार्च को कपल ने एक खास वेडिंग रिसेप्शन रखा, जिसकी चर्चा सत्ता के गलियारों में भी खूब देखने को मिली। जी हां, फिल्मी दुनिया के मेहमानों के अलावा स्वरा और फाहद की रिसेप्शन पार्टी में राजनेताओं का भी तांता लगा। इस लिस्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, शशि थरूर से लेकर जया बच्चन जैसी हस्तियों का नाम शामिल है। फिलहाल आपके साथ इस दौरान की कुछ वीडियो और फोटोज शेयर कर रहे हैं।
गुरुवार को स्वरा भास्कर ने अपने दोस्तों और करीबियों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करने वाली स्वरा अपने पति का हाथ पकड़े पार्टी लोकेशन पर पहुंची। इस दौरान दोनों की आउटफिट भी काफी शानदार लगी। खैर, निगाहें तो पार्टी का हिस्सा बने राजनेताओं पर भी अटक गई।
स्वरा भास्कर के रिसेप्शन में पहुँचे राहुल गांधी। राहुल गांधी की लीडरशिप की ज़बरदस्त फैन हैं स्वरा भास्कर। उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा करती आयी हैं। भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हो चुकी हैं।
— abhishek upadhyay (@upadhyayabhii) March 16, 2023
उन्हें लगता है कि राहुल गांधी के हाथों में ही देश सुरक्षित है। pic.twitter.com/j30qgkgOM4
राहुल गांधी बने स्वरा की रिसेप्शन पार्टी का हिस्सा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे। इंटरनेट पर उनका इस दौरान का वीडियो भी छाया हुआ है। स्टेज पर राहुल गांधी ने स्वरा और फहाद के साथ खूब फोटो भी खींचवाते नजर आए। राहुल के साथ स्वरा की फोटो पर कमेंट करते हुए यूजर्स सवाल पूछ रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी को क्यों नहीं बुलाया। वहीं, अभिषेक उपाधाय नाम के यूजर का कहना है कि स्वरा भास्कर राहुल गांधी की बहुत बड़ी फैन हैं।
@RahulGandhi with @FahadZirarAhmad @ReallySwara at their wedding reception . He was limping . Is there pain in his leg due to Bharat Jodo Yatra ?#rahulgandhi #BharatJodoYatra #swarabhaskar #congress #bollywood pic.twitter.com/8vRrIJ91DB
— Pallav Paliwal (@pallavpaliwal) March 16, 2023
स्वरा की पार्टी में राजनेताओं का लगा तांता
स्वरा भास्कर के वेडिंग रिसेप्शन में बी टाउन के सितारों का आना तो लाजमी है, लेकिन उनकी पार्टी में राजनेताओं का तांता लगा देख लोग हैरान भी हो रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल की रिसेप्शन पार्टी में राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, जया बच्चन, शशि थरूर, वृंदा करार जैसे लोगों ने शिरकत की। खैर सोशल मीडिया पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव की ही वीडियो सामने आई है।
Thank you @yadavakhilesh bhaiya for blessing us.@ReallySwara pic.twitter.com/FljArdIrll
— Fahad Ahmad (@FahadZirarAhmad) March 16, 2023
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS