Video: आज से शुरू होगा 'स्वयंवर-मीका दी वोटी', लेडी लव ढूंढ रहे हैं सिंगर तो कपिल ने ली चुटकी

Video: आज से शुरू होगा स्वयंवर-मीका दी वोटी, लेडी लव ढूंढ रहे हैं सिंगर तो कपिल ने ली चुटकी
X
'स्वयंवर - मीका दी वोटी' (Swayamvar- Mika Di Vohti) का इंतजार खत्म हुआ। यह शो आखिरकार आज रात 8 बजे स्टार इंडिया पर ऑन एयर होगा। वहीं शो शुरू होने से पहले इससे जुड़े बेहतरीन प्रोमो और वीडियो (Mika Di Vohti Video) सामने आ रहे हैं। इससे जुड़ा ताजा वीडियो खूब पॉपुलर हो रहा है।

'स्वयंवर - मीका दी वोटी' (Swayamvar- Mika Di Vohti) का इंतजार खत्म हुआ। यह शो आखिरकार आज रात 8 बजे स्टार इंडिया पर ऑन एयर होगा। वहीं शो शुरू होने से पहले इससे जुड़े बेहतरीन प्रोमो और वीडियो (Mika Di Vohti Video) सामने आ रहे हैं। इससे जुड़ा ताजा वीडियो खूब पॉपुलर हो रहा है, जिसमें कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) मीका सिंह (Mika Singh) से बात करते नजर आ रहे हैं।

मीका सिंह ने इस वीडियो को खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में सबसे पहले मीका के लिए आई सुंदरियों की झलक दिखाती है। कपिल शर्मा मीका के साथ एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कपिल कह रहे हैं, "मुझे डर है कि आप 12 में से 12 लड़कियों को न ले जाए ये।" इतना कहते ही कपिल और सारे सिंगर हंसने लगे।

मीका सिंह से जुड़ा एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कॉमेडियन कपिल कहते हैं, ''लड़की कॉलेज से बाहर आकर खुश होती है और कहती है कि मेरे लिए मां मीका का रिश्ता आ गया है। लड़की की मां का कहना है कि उसका रिश्ता मेरे लिए भी था। इस मजेदार जोक के बाद मीका अपने मन की बात कहते नजर आ रहे हैं।'' कपिल ने मीका से पूछा, ''क्या आप शादी करना चाहते हैं?'' इस पर मीका कहते हैं, ''हां बिल्कुल मैं शादी के लिए तैयार हूं, बस एक खूबसूरत लड़की के आने का इंतजार है।'' मीका और कपिल की जुगलबंदी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। .

Tags

Next Story