मुनमुन दत्ता ने शेयर किया द केरल स्टोरी का रिव्यू, बताया कैसी है फिल्म

Munmun Dutta on The Kerala Story: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) अलग-अलग वजह से चर्चा में रहती हैं। इन दिनों द केरल स्टोरी (The Kerala Story) फिल्म की चर्चा पूरे देशभर में चल रही है। बबीता जी के नाम से मशहूर एक्ट्रेस ने भी फिल्म को देख लिया है। इसके बाद उन्होंने अपने फैंस के साथ ट्विटर पर फिल्म का रिव्यू शेयर किया है। अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म विवादों में घिरी हुई हैं। तमिलनाडु और पश्मिम बंगाल में फिल्म पर बैन लगा दिया गया है। वहीं, झारखंड और केरल जैसे राज्यों में फिल्म पर बैन लगाने की मांग उठाई जा रही है।
गौर करने की बात है कि मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों में फिल्म को बढ़ावा देने के लिए टैक्स फ्री कर दिया गया है। द केरल स्टोरी फिल्म में धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे कई गंभीर मुद्धों को दिखाया गया है। देश के प्रधानमंत्री मोदी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने फिल्म की खूब सराहना की है। इसी कड़ी में अब टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Taarak Mehta Fame Munmun Dutta) ने भी फिल्म की स्टोरी को लेकर अपनी राय पेश की है।
मुनमुन दत्ता को पसंद आई द केरल स्टोरी
40 करोड़ के बजट से बनी द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है। फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की राह पर तेजी से बढ़ रही है। इस बीच टीवी की बबीता जी का एक ट्वीट सुर्खियों में आ गया है। उन्होंने लिखा कि कल रात मैंने द केरल स्टोरी फिल्म देखी। इसकी कहानी कमाल की है। फिल्म कभी सम्मोहक, दिलचस्प, डरावनी तो कभी बहादुर चित्रों को पेश करती है। इस तरह के शानदार प्रयास के लिए फिल्म निर्माता सुदीप्तो सेन और विपुल अमृतलाल शाह को एक्ट्रेस ने शुभकामनाएं दी हैं।
Also Read: आखिर क्यों और कौन सी फिल्म होती हैं टैक्स फ्री, जानिये इससे आपको क्या होगा फायदा
Watched #TheKeralaStory last night and my mind is blown away. Compelling, riveting, scary and BRAVE . Kudos to filmmakers Sudipto Sen and Vipul Amritlal Shah for such an endeavour . @adah_sharma definitely stole the show with her brilliant performance 👏🏻🔥
— Munmun Dutta (@moonstar4u) May 11, 2023
Must watch ! pic.twitter.com/NXWcQyiVRi
अदा शर्मा को मिली फिल्म से खास पहचान
मुनमुन दत्ता ने इसके अलावा फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा की एक्टिंग की भी तारीफ की है। कहना लाजमी होगा कि द केरल स्टोरी फिल्म की सफलता का सीधा फायदा अदा शर्मा को मिला है। एक्ट्रेस को इस फिल्म ने पॉपुलर स्टार का दर्जा दिलवा दिया है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS