भिड़े के बयान पर फूटा मिसेज सोढ़ी का गुस्सा, कहा- उसने असित मोदी...

Jennifer Mistry Bansiwala Slams Mandar Chandwadkar: जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwala) के आरोपों की वजह से असित मोदी (Asit Modi) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बीते दिन एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर मेकर्स पर निशाना साधा था। उन्होंने कविता के जरिए अपने चुप्पी का कारण बताया। तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी की सपोर्ट में शो के बाकी सेलेब्स नजर आ रहे हैं। मिसेज सोढ़ी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस के आरोपों के बाद सीरियल की कास्ट ने एक बयान जारी किया था। इस बार जेनिफर ने शो में भिड़े का रोल निभाने वाले एक्टर मंदर चंदवाडकर (Mandar Chandwadkar) के बयान पर उन्हें फटकार लगाई है।
जेनिफर ने मार्च महीने में तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया था। इसके बाद फैंस उन्हें शो में काफी ज्यादा मिस कर रहे थे। हाल ही में एक्ट्रेस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए प्रोड्यूसर असित मोदी समेत प्रोजेक्ट हेड पर भी यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए। हालांकि, एक्ट्रेस के आरोपों को प्रोड्यूसर और शो की कास्ट गलत बता रही हैं। आत्माराम तुकाराम भिड़े की भूमिका निभाने वाले मंदार चंदवादकर ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि ऐसा कुछ भी नहीं है, सेट का माहौल काफी अच्छा है। जेनिफर ने उनकी टिप्पणी पर एक हालिया इंटरव्यू में रिएक्शन दिया है।
Also Read: असित मोदी पर आरोपों के बाद मिसेज सोढ़ी ने शेयर किया वीडियो, कही ये बात
एक्ट्रेस ने साधा भिड़े पर निशाना
जेनिफर मिस्त्री ने भिड़े का रोल प्ले करने वाले मंदार चंदवाडकर को लेकर कहा कि वो भी एक पुरुष है। वह वही करेंगे, जो असित कुमार मोदी उनसे करने के लिए कहेंगे। एक्ट्रेस ने आगे कहा, मुझे कल मेरे एक को स्टार का कॉल आया और उसने भी मंदार चंदवाडकर के बयान की निंदा की। साथ ही कहा कि ये कैसे पलट गया। मैंने उससे जवाब दिया कि मुझे इस तरीके की बातों की कोई परवाह नहीं है। उसे जो करना है, करने दो। मुझे किसी के कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS