Asit Modi पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप, मिसेज सोढ़ी ने दर्ज कराई शिकायत

Jennifer Mistry Bansiwal: टीवी का पॉपुलर कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) इन दिनों एक के बाद एक विवादों में घिरता नजर आ रहा है। हाल ही में असित मोदी (Asit Modi) से हुए झगड़े के बाद तारक मेहता का रोल निभाने वाले शेलेष लोढ़ा ने शो छोड़ दिया था। हाल ही में सीरियल में शोढ़ी की पत्नी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) ने इसे अलविदा कहा था। अब महीनों बाद जेनिपर मिस्त्री ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
जानकारी के मुताबिक, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने असित मोदी के अलावा सोहेल रमानी और एग्जक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज पर भी कई आरोप लगाए हैं। दरअसल, उन्होंने तीनों के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकायत दर्ज करवाई है। बता दें कि जेनिफर ने मार्च महीने में शूटिंग बंद कर दी थी। वह अंतिम बार 7 मार्च को तारक मेहता शो के शूटिंग सेट पर पहुंची थीं। बताया जा रहा है कि इस दौरान सोहेल और जतिन बजाज ने एक्ट्रेस का अपमान किया था, जिसके बाद वह शूटिंग छोड़कर चली गई थी।
क्या है पूरा मामला
जेनिफर ने फिलहाल पूरे मामले पर खुलकर बात करने से मना कर दिया है। उन्होंने कुछ मीडिया संस्थानों को दिए इंटरव्यू में इतना कहा कि मैंने शो छोड़ दिया है। मेरा आखिरी एपिसोड 6 मार्च को था। मुझे सेट पर प्रोजेक्ट हैड और सोहेल एग्जक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज ने काफी गलत बातें कही और नीचा दिखाया।
Also Read: इशारों में बता दी शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता सीरियल छोड़ने की वजह, जानें कारण
जेनिफर ने किया यह दावा
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से पता चला कि जेनिफर को इस घटना के बाद मेकर्स की तरफ से कोई कॉल नहीं आया। लेकिन, 24 मार्च को सोहिल ने उन्हें एक कानूनी नोटिस भेजा, जिसमें उन पर शूटिंग छोड़ने और पैसे काटने की जानकारी दी गई थी। एक्ट्रेस ने बाद में 4 अप्रैल को एक व्हाट्सएप मैसेज के जरिए मेकर्स को जानकारी दी कि उनका यौन उत्पीड़न हुआ है। लेकिन, जेनिफर को यह कहते हुए लौटा दिया गया कि वो ये सब पैसे ऐंठने के लिए कर रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS