विजय वर्मा का नाम सुनकर शरमा गई तमन्ना भाटिया, पैपराजी ने ऐसे ली चुटकी

विजय वर्मा का नाम सुनकर शरमा गई तमन्ना भाटिया, पैपराजी ने ऐसे ली चुटकी
X
तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) का नाम अक्सर विजय वर्मा (Vijay Varma) के साथ जोड़कर देखा जाता है। एक्ट्रेस ने एक हालिया इंटरव्यू में विजय के साथ रहने को हैप्पी प्लेस का नाम दिया था। इसके बाद पैपराजी के सामने भी उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर रिएक्ट किया है।

Tamannaah Bhatia: बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) की लव लाइफ को लेकर अक्सर दावे किए जाते हैं। काफी हद तक रुमर्ड गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड का रिश्ता सच भी निकलता है। इन दिनों बी टाउन एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) का नाम हैंडसम हंक विजय वर्मा (Vijay Varma) के साथ जुड़ रहा है। दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है। इस बीच एक्ट्रेस ने पैपराजी के सामने कुछ ऐसा किया है, जिसे उनके रिश्ते की पुष्टि के तौर पर देखा जा रहा है। इन दिनों तमन्ना और विजय वर्मा (Tamannaah and Vijay Varma) नेटफ्लिक्स की सीरीज लस्ट स्टोरीज 2 (Lust Stories 2) को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि, विजय-तमन्ना की डेटिंग की खबरें ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है।

दरअसल, तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा के साथ अपने रिश्ते को लेकर एक इंटरव्यू में चुप्पी तोड़ी। उन्होंने विजय को अपना हैप्पी प्लेस बताया था। इसके बाद पैपराजी ने एक्ट्रेस को उनके इस बयान के जरिए चिड़ाया। हुआ यूं कि तमन्ना भाटिया को बीते दिन आयोजित जी कर्दा (Zee Karda) की प्रीमियर पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उनका ग्लैमरस अवतार भी देखने को मिला। एक्ट्रेस ने एक हरे रंग की आउटफिट को कैरी किया था। लेकिन हर किसी का ध्यान पैपराजी के सवाल ने खींच लिया।

विजय का नाम सुनकर शर्मा गई तमन्ना

पैपराजी ने तमन्ना को चिड़ाते हुए कहा कि तमन्ना जी आपका वो इंटरव्यू अच्छा लगा। तमन्ना ने भी पूछा कि कौन सा। इसके जवाब में एक पैप्स ने जवाब दिया कि आपका खुशहाल जगह वाला। इस पर तमन्ना शर्मा गई और उन्होंने कहा कि जब मैं मुस्कुराती हूं तो अच्छा लगता है ना। फिर पैपराजी ने कहा कि आप दोनों काफी अच्छे लगते हैं। इसके बाद तमन्ना ने भी पैप्स का अभिवादन करते हुए कहा कि धन्यवाद दोस्तों, आप सभी कितने प्यारे हैं।

ऐसे उड़ी थी दोनों के रिलेशन की अफवाहें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तमन्ना और विजय के रिलेशन (Tamanna and Vijay Relationship) की अफवाहें तब से सुर्खियां बटोर रही हैं, जब से उनका किसिंग वीडियो (Tamanna and Vijay Kissing Video) सोशल मीडिया पर सामने आया था। तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा को इस साल की न्यू ईयर पार्टी में साथ में गोवा देखा गया था और यहां से उनका किस करने वाला वीडियो भी सामने आया था।

Tags

Next Story