तमिल एक्टर Srikanth का 82 साल की उम्र में निधन, सुपरस्टार रजनीकांत ने जताया दुख

तमिल एक्टर Srikanth का 82 साल की उम्र में निधन, सुपरस्टार रजनीकांत ने जताया दुख
X
तमिल फिल्मों के फेमस एक्टर श्रीकांत (Srikanth) का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है। श्रीकांत ने फिल्म 'वेन्निरा अदई' (Vennira Adai) से अपने करियर की शुरुआत की थी।

तमिल फिल्मों के फेमस एक्टर श्रीकांत (Srikanth) का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है। श्रीकांत ने फिल्म 'वेन्निरा अदई' (Vennira Adai) से अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसमें वह दिवगंत अभिनेत्री ज जयललिता (J Jayalalithaa) के साथ नजर आएं थे। उनके निधन से सुपर स्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को गहरा सदमा पहुंचा है।

सुपर स्टार रजनीकांत ने ट्वीट कर लिखा - 'मेरे प्रिय मित्र श्रीकांत के निधन से मुझे बहुत दुख हुआ है। उनकी आत्मा को शांति मिले।'


बता दें कि अभिनेता ने तमिल इंडस्ट्री की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। मंगलवार को उनका निधन हो गया।

Tags

Next Story