Bigg Boss 13: शेफाली बग्गा और मधुरिमा के बीच जंग, एक-दूसरे पर फेंका पानी

Bigg Boss 13: शेफाली बग्गा और मधुरिमा के बीच जंग, एक-दूसरे पर फेंका पानी
X
Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 में हाई वोल्टेड ड्रामा चल रहा है। शेफाली बग्गा ने बर्तन बजाकर घरवालों की नीदें हराम कर दी। इससे गुस्साई मधुरिमा ने उनके ऊपर पानी फेंक दिया।

'बिग बॉस 13' को बीता एपिसोड काफी हंगामेदार रहा। एक तरफ शेफाली बग्गा ने घरवालों के नाक में दम रखा तो दूसरी तरफ शहनाज और माहिरा के बीच आपस में पारस को लेकर मनमुटाव होता हुआ नजर आया।

एपिसोड के शुरूआत में बिग बॉस सिद्धार्थ से उन सदस्यों का नाम पूछते है, जो कैप्टेंसी की रेस से बाहर हैं। सिद्धार्थ पारस, माहिरा, रश्मि और शेफाली बग्गा का नाम लेते हैं। बिग बॉस कहते हैं कि बिल्ली के खर्राटों के साथ गेम का अगला राउंड शुरू होने वाला है, वो तैयार रहें।

वहीं सिद्धार्थ शहनाज के फ्लिप मारने से नाराज हैं। शहनाज सिद्धार्थ से पूछती हैं कि वो उनसे बात करेंगे या नहीं। सिद्धार्थ मना कर देते हैं। इसके बाद बिल्ली के गुर्राने के साथ टास्क फिर से शुरू हो जाता है... इस टास्क में घंटी टूट जाती है। जिसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि इस राउंड में भी घंटी बिल्ली के गले में नहीं बंधी है इसलिए ये राउंड खत्म हो जाता है।

जिसके बाद आखिर में आरती, शेफाली जरीवाला, अरहान, आसिम, विशाल और मधुरिमा कैप्टेंसी के दावेदार बनते हैं। इसके बाद सिद्धार्थ पारस से शहनाज को लेकर बात करते है कि उसका बर्ताव बदलता जा रहा है, जो उसको पसंद नहीं आता। इसके अलावा, शहनाज सिद्धार्थ को मनाने की कोशिश करती हैं लेकिन सिद्धार्थ उससे बात नहीं करते।


वहीं शेफाली बग्गा बर्तन बजाकर घरवालों की नींदें खराब कर देती हैं। जिसके चलते सभी घरवाले भड़क जाते हैं और बाथरुम में बंद करते है, लेकिन बाद में उसे बाथरुम से निकाल देते है। सुबह होते ही फिर शेफाली बग्गा सभी को इरिटेट करना शुरू कर देती हैं।

इस कड़ी में शेफाली बग्गा मधुरिमा के ऊपर पानी डालती हैं, जिससे वो भड़क जाती हैं और उल्टा शेफाली के ऊपर पानी डाल देती हैं। वहीं माहिरा पारस से कहती हैं कि वो शहनाज के साथ रहें क्योंकि उन्हें बुरा लगता है। इस पर पारस भड़क जाते हैं। वह शहनाज पर भी चिल्लाते हैं। वो कहते हैं कि दोनों में से कोई भी उनसे बात न करे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story