28 अक्टूबर 2019 मनोरंजन समाचार : बिग बॉस में आ रहे खेसारी लाल यादव, मुस्लिम सोसाइटी ने इस एक्टर को दिवाली मनाने से रोका, पढ़ें आज की Top 10 Entertainment News

28 अक्टूबर 2019 मनोरंजन समाचार : बिग बॉस में आ रहे खेसारी लाल यादव, मुस्लिम सोसाइटी ने इस   एक्टर को दिवाली मनाने से रोका, पढ़ें आज की Top 10 Entertainment News
X
बिग बॉस 13 में आने वाले दिनों में खेसरी लाल यादव घर के अंदर एंट्री करेंगे। घर में एट्री करने से पहले खेसारी एक सीक्रेट रूम में रह कर सारी चीजों को देखेंगे। घरवालों के बारे में थोड़ा और जानेंगे। वहीं एक एक्टर ने पीएम मोदी से दिवाली मनाने को लेकर मदद मांगी है। आरोप है कि उन्हें मुस्लिम सोसाइटी वाले दिवाली मनाने से रोक रहे है।

1- 'बिग बॉस 13' की खबरें- शो के 'वीकेंड का वार' में आदित्य नारायण, हर्ष लंबाचिया और ढिंचैक पूजा ने घरवालों के साथ जमकर मस्ती की.... वहीं शनिवार को दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट विकास पाठक और तहसीन पूनेवाना के नाम से पर्दा उठाया जा चुका था, वहीं रविवार को भी तीसरे कंटेस्टेंट के नाम से भी पर्दा उठ गया। इस कंटेस्टेंट को देख सभी चौंक गए। दरअसल, घर के तीसरे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टें के तौर पर भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव शो में एंट्री लेंगे।

2- 'द कपिल शर्मा शो' की खबरें- शो में राजकुमार राव, बोमन ईरानी और मौनी रॉय फिल्म 'मेड इन चाइना' का प्रमोशन करने पहुंचे। इस एपिसोड का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कृष्णा अभिषेक सपना बनकर एंट्री करते हैं और सभी से चाइनीज स्टाइल में नमस्ते करते हैं... इसी बीच कृष्णा अर्चना पूरन सिंह से सिद्धू को लेकर मजाक करते है कि तभी कपिल उन्हें रोकते है। इस पर कृष्णा भड़कते हुएकहते हैं- 'तू बिल्कुल चुप रह' ....

3- तैमूर ने सेलिब्रेट की दिवाली- सोशल मीडिया पर तैमूर की दिवाली सेलिब्रेट करते हुए फोटो वायरल हो रही है। ये फोटो सारा अली खान ने शेयर की। उस फोटो में तैमूर अपनी फैमिली के साथ नजर आए। फोटो शेयर करते हुए सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा- 'दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं'

4- विदेश में दसी गर्ल का दिवाली सेलिब्रेशन- यूएस में प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ शादी के बाद अपनी पहली दिवाली मनाई। प्रियंका ने अपने दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। फोटो शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा- 'दीपावाली की शुभकामनाएं'

5- विश्व भानु ने दिवाली पर मांगी पीएम मोदी की मदद- एक्टर विश्व भानु की दिवाली पर ट्वीट के जरिए पीएम मोदी की मदद मांगी। आरोप है कि वो मुंबई की जिस मुस्लिम सोसाइटी में रहते हैं, वहां उन्हें दिवाली मानने से रोका गया। ट्विटर पर भानू ने पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा- 'मैं मुंबई मलाड मालवानी में एक मुस्लिम सोसाइटी में रहता हूं और पिछली साल की तरह ही इस बार भी हमारे पड़ोसियों ने दिया जलाने और रंगोली बनाने को लेकर हमसे बहस की... वे हमें घर के दरवाजे के बाहर रंगोली बनाने और दिये जलाने से रोक रहे हैं। उन्होंने हमारी लाइट्स और तारों को तोड़ दिया। मुझे लाइट हटाने के लिए मजबूर किया गया'

6- मीडिया पर भड़के ऋषि कपूर- ऋषि कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऋषि कपूर अपने घर के बाहर खड़े हैं तभी कई सारे फोटोग्राफर्स उनकी फोटोज क्लिक करते है। इस दौरान ऋषि गुस्सा करते हुए कहते हैं कि शोर मत मचाओ। ऋषि कपूर ने कहा-'हमें भी अपनी इज्जत रखनी है आसपास लोग रहते हैं वो क्या कहेंगे फिल्म वाले लोग इतना धमाल मचाते हैं.... '

7- कुंजीलाल का निधन- फिल्म 'पीपली लाइव' जिस कुंजीलाल की कहानी से प्रेरित थी, उनका शनिवार को निधन हो गया... कुंजीलाल की कहानी पर बाद उनके गांव सेहरा के करीबी गांव पिपला के नाम पर पीपली लाइव फिल्म भी बनाई गई थी। इस फिल्म की उनका किरदार आमिर खान ने निभाया था।

8- अदिति राव हैदरी का जन्मदिन- बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी आज 33 साल की हो चुकी है। उनका जन्म 28 अक्टूबर 1986 को हैदराबाद के शाही परिवार में हुआ। अदिति ने साल 2006 में मलयालम फिल्म 'प्रजापति' से अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 2009 में उन्होंने 'दिल्ली 6' से बॉलीवुड में कदम रखा।

9- भूमि पेडनेकर ने किया बड़ा खुलासा- 'द कपिल शर्मा शो' का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कपिल भूमि से सवाल कर रहे है कि उन्होंने लस्ट स्टोरीज में जो नौकरानी का किरदार निभाया था तो उसके भी काम सीखे थे? इसके जवाब में भूमि ने कहा कि उन्होंने उस करेक्टर के लिए वास्तव में अपनी बिल्डिंग के घरों की सफाई करने वालों के साथ काम किया था ताकि वो एक नौकरानी के काम को अच्छे से समझ सकें।

10- अफेयर की खबरों पर प्रभास का जवाब- बाहुबली' फेम सुपरस्टार प्रभास और अनुष्का शेट्टी की डेटिंग की खबरें कई सालों से चल रही हैं। इन खबरों को प्रभास ने अफवाह करार दिया। उन्होंने कहा कि अफवाहें इसीलिए होती हैं कि वो उड़ सकें.... कुछ महीने पहले चीज़ें खत्म हो गई थीं.... अब फिर शुरू हो गई हैं.... अनुष्का और मैं पिछले 11 सालों से दोस्त हैं... अगर हमारे बीच कुछ होता तो हम क्यों छुपाते।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story