7 December 2019 Top 10 Entertainment News: बिग बॉस में टास्क के दौरान रश्मि देसाई हुई घायल, सोनाक्षी सिन्हा ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

7 December 2019 Top 10 Entertainment News: बिग बॉस में टास्क के दौरान रश्मि देसाई हुई घायल, सोनाक्षी सिन्हा ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
X
बॉलीवुड से आए दिन कोई न कोई नई खबर आती रहती है। कोई ट्रोल होता है तो कोई फैंस की तारीफों में शुमार होता है.. ऐसे में आपको बताएंगे आज की टॉप 10 मनोजरंजन की बड़ी खबरें...

'बिग बॉस 13' की खबरें- पारस के घर से जाने से माहिरा और शहनाज काफी दुखी हैं। बिग बॉस ने घरवालों को लग्जरी बजट का टास्क दिया। टास्क के दौरान झगड़े ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। टास्क में शहनाज और शेफाली जरीवाला में लड़ाई हो जाती है और शहनाज का कहना है कि शेफाली ने उन्हें थप्पड़ मारा है। टास्क के दौरान रश्मि देसाई को चोट लग जाती है। वहीं आसिम और सिद्धार्थ साथ में खेलते हुए दिखाई देते हैं।

भारतीय पासपोर्ट हासिल करना चाहते है अक्षय कुमार- अक्षय कुमार ने कनाडा का पासपोर्ट रद्द करवाने और भारतीय पासपोर्ट फिर से हासिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आपको बता दें कि अक्सर अक्षय कुमार खुद को कई बार कनाडा का ऑनरेरी नागरिक बताते रहे हैं लेकिन कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की वेबसाइट पर जारी की गई लिस्ट में अक्षय कुमार नाम शामिल नहीं है।

प्रियंका चोपड़ा का इमोशनल पोस्ट- प्रियंका को यूनिसेफ के 'डैनी काये मानवतावादी पुरस्कार' से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद प्रियंका ने अपनी मां मधु चोपड़ा के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा- 'मां ये वही है जो आपने शुरू से ही मुझमें बैठाया था.. मुझे आशा है कि मैंने आपको गौरवान्वित किया है.. मां से गौरवान्वित झप्पी मिलने से ज्यादा खुशी मुझे किसी से नहीं मिलती'

सोनाक्षी का ट्रोलर्स को जवाब- सोनाक्षी को अक्सर ट्विटर पर ट्रोल किया जाता रहा है। फिल्म 'दबंग 3' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वो सलमान खान के साथ नजक आएंगी। इस कड़ी में एक ट्रोलर ने सोनाक्षी सिन्हा को टैग करते हुए कमेंट लिखा कि 'सोनाक्षी, सलमान खान की सबसे बड़ी चमची है'.. इस कमेंट पर सोनाक्षी ने जवाब देते हुए कहा कि 'हां ठीक है, उन्होंने मुझे अपनी पहली फिल्म दी... हूं मैं, क्या कर लोगे ?'

आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट की बुक लॉन्च- आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट की किताब 'आई हेव नेवर बीन हैपीयर' को मुंबई के एक इवेंट में लॉन्च किया गया। इस मौके पर महेश भट्ट, उनकी पत्नी सोनी राजदान और बड़ी बेटी पूजा भट्ट भी नजर आईं। अपनी बहन की किताब के लॉन्च पर इस इवेंट को आलिया भट्ट ही होस्ट करती नजर आईं। आपको बता दें कि आलिया भट्ट इससे पहले एक इवेंट के दौरान मंच पर इमोशनल हो गईं। इवेंट में आलिया अपनी बहन शाहीन के डिप्रेशन बारे में बात कर रही थीं।

अनुष्का शर्मा के मेकअप आर्टिस्ट का निधन- अनुष्का शर्मा के मेकअप आर्टिस्ट सुबु का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद अनुष्का ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'वो दयालु, शानदार और अच्छे इंसान थे... सुबु दुनिया के बेहतरी मेकअप आर्टिस्ट में से थे.... उनके सभी अच्छे कामों को हमेशा याद किया जाएगा.. दुनिया से एक अच्छे इंसान, भाई और बेटे ने अलविदा कह दिया है.. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे'

हिमांशी खुराना होंगी बिग बॉस बाहर- शो में नया ट्विस्ट आने वाला है। इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में आसिम रियाज, रश्मि देसाई, हिमांशी खुराना और शेफाली जरीवाला हैं। पारस भी इस हफ्ते नॉमिनेटेड सदस्यों में से एक थे लेकिन घर से बेघर होने के बाद उनका नाम इस लिस्ट से हटा दिया गया। द खबरी के मुताबिक हिमांशी खुराना इस हफ्ते शो से बाहर चली जाएंगी। हिमांशी के घर से बेघर होने से असिम और शेफाली को जोरदार झटका लगता है।

अरहान खान की खोलेंगे पोल- वीकेंड के वार में सलमान खान हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट अरहान खान की सबके सामने पोल खोलेंगे। प्रोमो में सलमान अरहान से कहते हैं- 'आपको बहुत शौक है बाहर की बातें घर के अंदर करने की.. अब तुम बताओ तुम्हारे घर में कौन-कौन है?' अरहान कहते हैं- 'माता-पिता, भाई और बहनें' इसके बाद सलमान कहते हैं- 'शादी और बच्चा' सलमान के ये कहते ही रश्मि हैरान हो जाती है।

'क्वीन' फिल्म के लिए करीना थीं पहली पसंद- एक इंटरव्यू में करीना कपूर अक्षय कुमार के साथ पहुंची। जब उनसे रिजेक्ट की हुई फिल्मों के नाम पूछे गए तो उन्होंने बताया कि 'कल हो ना हो', 'कहो न प्यार है', 'गोलियों की रासलीला राम लीला', 'हम दिल दे चुके सनम', 'क्वीन' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी फिल्मों का नाम लिया। करीना ने कहा कि मैं कभी पीछे नहीं देखती, अगर मैंने किसी फिल्म को ना कहा है तो वो इसलिए, क्योंकि वो रोल मुझे उस समय सूट नहीं कर रहा था.. मैं कभी भी किसी को बिना वजह ना नहीं बोलती'

हैदराबाद एनकाउंटर पर बोले कपिल शर्मा- कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा ने हैदराबाद एनकाउंटर मामले में ट्वीट करते हुए हैदराबाद पुलिस की तारीफ की। उन्होंने वेल डन के साथ ही इस मामले में जस्टिस होने पर खुशी जताई है। वहीं सलमान खान ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महज एक कैंपेन तक सीमित नहीं रहना चाहिए, अब वक्त आ गया है कि ऐसे राक्षसों के खिलाफ सारे मिलकर खड़े हों.. इसके अलावा, टीवी एक्टर अनूप सोनी, सिंगर मालिनी अवस्थी, फिल्म डायरेक्टर कुणाल कोहली, एक्ट्रेस काजल अग्रवाल समेत कई सेलेब्स ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story