7 अक्टूबर 2019 मनोरंजन समाचार : बिग बॉस में सिद्धार्थ ने कोइना को बोला 'गली की औरत', संजय कपूर का अनन्या पांडे को भद्दा कमेंट, पढ़ें आज की Top 10 Entertainment News

7 अक्टूबर 2019 मनोरंजन समाचार : बिग बॉस में सिद्धार्थ ने कोइना को बोला गली की औरत, संजय कपूर का अनन्या पांडे को भद्दा कमेंट, पढ़ें आज की Top 10 Entertainment News
X
सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का पहला 'वीकेंड का वार' एपिसोड बेहद जबरदस्त रहा। जहां बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट हिना खान (Hina Khan) की एंट्री हुईं वहीं घरवालों ने कंटेस्टेंट के 'गलतफहमी के गुब्बारे' फोड़े। इसके अलावा, संजय कपूर ने अनन्या पांडे की ड्रेस पर भद्दा कमेंट किया।

1- 'बिग बॉस 13' की खबरें- 'बिग बॉस 13' के पहले हफ्ते कोई भी कंटेस्टेंट घर से एलिमिनेट नहीं हुआ। शो में सभी कंटेस्टेंट ने 'गलतफहमी टास्क' के लिए तीन गुब्बारे वाला हेयर बैंड पहना। जिसके बाद कंटेस्टेंट को किहीं एक की गलतफहमी बताते हुए उसका गुब्बारा फोड़ना था। शेफाली बग्गा ने सिद्धार्थ शुक्ला के हेयर बैंड का गुब्बारा फोड़ा। शेफाली ने कहा कि सिद्धार्थ को लगता है कि वो काफी कूल हैं लेकिन वो ब्लडी फूल हैं।

2- 'सुपरस्टार सिंगर' की खबरें- सोनी टीवी पर प्रसारित 'सुपरस्टार सिंगर' की विनर प्रीति भट्टाचार्जी बनी। शो के ग्रैंड फिनाले में 6 कंटेस्टेंट फिनाले में पहुंचे थे। इसमें प्रीति भट्टाचार्जी, मौली, स्नेहा शंकर, हर्षित नाथ, अंकोना मुखर्जी और निष्ठा शर्मा शामिल रहीं। लेकिन ट्रॉफी पर प्रीति भट्टाचार्जी ने कब्जा जमाया। प्रीति को ट्रॉफी के साथ 15 लाख का चेक भी मिला।

3- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की खबरें - 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। आगे आने वाले एपिसोड में कार्तिक को कायरव की कस्टडी मिल जाएगी। जिसके चलते नायरा और कार्तिक के बीच दरार पैदा होगी। वहीं, दूसरी ओर वेदिका नहीं चाहती कि कायरव की कस्टडी कार्तिक को मिले।

4- 'कौन बनेगा करोड़पति 11' की खबरें- 'केबीसी 11' में तीन महिलाएं दीपज्योति, माधुरी असाती और सुरभि दवे हॉट सीट पर बैठीं नजर आएंगी। केबीसी के एक प्रोमो में तीनों कंटेस्टेंट्स को दुर्गा का अवतार बताया गया है। कंटेस्टेंट दीपज्योति के पिता नहीं हैं.. वहीं माधुरी अपने पिता के सपने पूरे करना चाहती हैं.. इसके अलावा, सुरभि ने अपने बेटे का पालन पोषण अकेले किया है।

5- 'कुंडली भाग्य' की खबरें- 'कुंडली भाग्य' में ट्विस्ट देखने को मिलेगा। बदमाश प्रीता को पकड़ लेते है। वहीं प्रीता को बचाने के लिए करण अपनी जान दांव पर लगा देता है। वहीं दूसरी तरफ पृथ्वी और शर्लिन मिलकर बड़ा प्लान बना रहा है। लेकिन घरवालों के सामने शर्लिन की सच्चाई जल्द ही सामने आएगी।

6- 'सूफियाना प्यार मेरा' की खबरें- शो के आने वाले एपिसोड्स में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल सकता है। कायनात सभी को अपने मायाजाल में फंसाने में सफल हो गई हैं। उसके मायाजाल में सल्तनत के साथ साथ कृष और माधव भी फंसते नजर आ रहे हैं। अब देखना ये होगा कि इस मायाजाल से सभी कैसे बाहर निकलते नजर आएंगे।

7- दुर्गा पूजा में जया और अमिताभ- महाअष्टमी के मौके पर महानायक अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ देवी दुर्गा के पूजा अर्चना करने पहुंचे। इस दौरान जया बच्चन रेड एंड व्हाइट कलर की साड़ी में नजर आई.. वहीं अमिताभ बच्चन हल्के व्हाइट कुर्ते में नजर आए। वहीं पूजा में एक्ट्रेस काजोल भी पीले रंग की साड़ी में पहुंची।

8- ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में अनन्या पांडे- 'Elle Beauty Awards 2019' में अनन्या पांडे ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में पहुंची। ड्रेस के साथ अनन्या ने ब्लैक शूज़ भी पहने हुए थे। इस ड्रेस में अनन्या ने कई फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस पर बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा - 'ड्रेस गिरने वाली है थोड़ा सावधान रहें'.. जिसके बाद यूजर्स भकड़ गए।

9- 'वॉर' फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फ़िल्म 'वॉर' के कलेक्शंस में ज़बर्दस्त उछाल आया है। वॉर ने सिर्फ चार दिनों में बॉक्स ऑफ़िस पर 128.85 करोड़ का कलेक्शन किया। रविवार को 'वॉर' ने 35 करोड़ का बिजनेस किया।

10- भूल भुलैया 2' की खबरें- बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग आज से शुरू हो जाएगी और मार्च तक पूरी हो जाएगी। ये फिल्म अगले साल जुलाई में रिलीज की जानी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story