9 अक्टूबर 2019 मनोरंजन समाचार : बिग बॉस में पारस ने तोड़ा शहनाज का दिल, KBC में अमिताभ ने किया बड़ा खुलासा, पढ़ें आज की Top 10 Entertainment News

9 अक्टूबर 2019 मनोरंजन समाचार : बिग बॉस में पारस ने तोड़ा शहनाज का दिल, KBC में अमिताभ ने किया बड़ा खुलासा, पढ़ें आज की Top 10 Entertainment News
X
'बिग बॉस 13' में खाने को लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच राशन को लड़ाई देखने को मिली। वहीं 'कौन बनेगा करोड़पति 11' में अमिताभ बच्चन ने अपने नाम 'इंकलाब' को लेकर बड़ा खुलासा किया। इसके अलावा, ये टीवी एक्टर अपने शो से अलविदा कह सकता है।

टीवी का सबसे विवादित शो 'बिग बॉस 13' में कंटेस्टेंट्स के बीच हर दिन बवाल देखने को मिलता है। मंगलवार के एपिसोड में राशन की बचत और कुकिंग को लेकर जोरदार लड़ाई देखने को मिलने वाली है तो वहीं क्वीन टास्क के जरिए एक बार फिर पारस ने शहनाज गिल का दिल तोड़ दिया।

'बिग बॉस 13' की खबरें- शो में रोटियों को लेकर घर में रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्य, शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला आपस में भिड़ गए। दरअसल, सिद्धार्थ शुक्ला का कहना था कि तीनों टाइम रोटी, सब्जी, चावल और दाल बने वहीं राशन के खत्म होने के चलते देवोलीना और रश्मि इस पर सहमत नहीं थी। जिसके चलते लड़ाई होनी शुरु हो गई।

'कौन बनेगा करोड़पति' की खबरें- केबीसी में अमिताभ बच्चन ने अपने नाम को लेकर खुलासा किया। अमिताभ ने बताया कि वो 1942 में जन्मे थे। उस वक्त गांधी जी का 'भारत छोड़ो आंदोलन' चल रहा था और नारे 'इंकलाब जिंदाबाद' के लगते थे। लेकिन उनके पिता के दोस्त ने अमिताभ नाम रखा। तब से उनका नाम अमिताभ नाम रख दिया गया।

'नच बलिए 9' की खबरें- शो में कंटेस्टेंट एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दे रहे हैं। आने वाले एपिसोड में डबल एलिमिनेशन होने वाला है। ये एलिमिनेशन किसका होगा.. इसको लेकर चर्चा बनी हुई है। खबर है कि सौरभ जैन और रिद्धिमा जैन, उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा का इस हफ्ते शो से सफर खत्म हो जाएगा।

'कुल्फी कुमार बाजेवाला' की खबरें- शो टीआरपी की टॉप 10 लिस्ट में शामिल है, लेकिन खबर आ रही है कि सिकंदर सिंह गिल की भूमिका निभाने वाले एक्टर मोहित मलिक शो छोड़ सकते हैं। मोहित मलिक को हटाकर मेकर्स इस शो में नया ट्विस्ट लेकर आने वाले है।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की खबरें- शो में कार्तिक ने उदयपुर के नामी वकील को कायरव की कस्टडी के लिए चुना। कार्तिक ने अपने वकील दामिनी मिश्रा को बताया कि नायरा से वो उसका बच्चा छीनना नहीं चाहता है, बल्कि सिर्फ उसे कायरव को लेकर शहर से बाहर जाने से रोकना चाहता है। लेकिन, दामिनी नायरा को गैरजिम्मेदार मां साबित कर किसी भी कीमत पर ये केस जीतना चाहती है।

'इंडियन आइडल 11' की खबरें- 'इंडियन आइडल' का 11वां सीजन के ऑडिशन चल रहे है। शो का एक प्रोमो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कंटेस्टेंट फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का 'मल्हारी' गाना गा रहा है। कंटेस्टेंट की आवाज और गाने के स्टाइल को सुनकर सिंगर विशाल ददलानी स्टेज पर पहुंच जाते हैं। वहीं नेहा कक्कड़ भी चिल्लाने लगती हैं। अनु कपूर कहते है कि ऐसा लग रहा है भूकंप आने वाला है।

भारती सिंह का टिक टॉक वीडियो वायरल- कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाच्या का एक टिक टॉक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में भारती सिंह को हर्ष लिम्बाच्या चीट करते हैं, जिस पर कॉमेडियन भारती सिंह का दिल टूट जाता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

गिन्नी के लिए कपिल तैयार कर रहे सरप्राइस- कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ प्रेग्नेंट हैं और दिसंबर में उनकी डिलीवरी हो सकती है। ऐसे में पति कपिल शर्मा ने पत्नी की डिलीवरी के पहले कई प्लान बना लिए हैं। कपिल एडवांस शो शूट कर रहे है ताकि वो गिन्नी को अपना वक्त दे सके।

'वॉर' का बॉक्स ऑफिल कलेक्शन- ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। हिंदी भाषा में रिलीज हुई इस फिल्म ने 20.60 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। बाकि भाषाओं तमिल और तेलुगु वर्जन के बिजनेस को शामिल करे तो फिल्म कुल 187.75 करोड़ का बिजनेस किया है।

'वास्तव' के 20 साल पूरे - साल 1999 में आई उनकी फिल्म 'वास्तव' को पूरे 20 साल हो गए है। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने इस मौके पर फिल्म की टैगलाइन 'द रिएलिटी' शेयर की और इसके अलावा एक्ट्रेस रीमा लागू के साथ फिल्माया गया 'पचास तोला' सीन का वीडियो भी साझा किया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story