श्वेता तिवारी को Tiger Print जैकेट में देख उड़े अमीषा पटेल के भाई के होश, कमेंट में लिखे ये शब्द

श्वेता तिवारी को Tiger Print जैकेट में देख उड़े अमीषा पटेल के भाई के होश, कमेंट में लिखे ये शब्द
X
Ashmit Patel Fans Of Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी का नया फोटोशूट काफी ट्रेंड कर रहा है। जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही है। इस फोटोशूट में वो टाइगर प्रिंट जैकेट पहने हुए नजर आ रही है।

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती है। उनके हर एक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर कहर बरपा रहा है। इन दिनों श्वेता तिवारी का नया फोटोशूट काफी ट्रेंड कर रहा है। जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही है। इस फोटोशूट में वो टाइगर प्रिंट जैकेट पहने हुए नजर आ रही है। उनका ये बोल्ड अंदाज लोगों को कायल कर रहा है। लोग फोटो को काफी पसंद कर रहे है और कमेंट्स के जरिए जमकर तारीफ भी कर रहे है।

आपको बता दें कि श्वेता तिवारी का ये फोटोशूट बॉलीवुड फोटोग्राफर अमित खाना ने शूट किया है। इन फोटोज को शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा- 'Make them Stop and stare!' यानी 'उन्हें बंद करो और घूरो!'.... श्वेता तिवारी के फोटो पर एक्ट्रेस सारा खान ने कमेंट कर जमकर तारीफ की है और लिखा- 'हॉटी', वहीं अमीषा पटेल के भाई अष्मित पटेल ने भी कमेंट किया और लिखा- 'उफ्फ्फ मेरी बहन सबसे हॉट'... इनके अलावा, सृष्टि रोड़े ने भी फायर इमोजी बनाकर कमेंट किया है।

अगर ओवर ऑल लुक की बात करें तो श्वेता ने लेपर्ड प्रिंट जैकेट के साथ बालों को खुला छोड़ा हुआ है और इसके साथ ब्लैक हाई बुट भी पहने हुए है। जो उनके गेटअप को बोल्ड लुक दे रहे है। आपको बता दें कि श्वेता 'बिग बॉस' की कंटेस्टेंट रह चुकी है और 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो श्वेता तिवारी ने दो शादियां की है। पहली शादी श्वेता ने राजा से की थी जिससे उनकी एक बेटी पलक है और दूसरी शादी साल 2013 में अभिनव कोहली से की.. लेकिन ये दोनों शादी टूट गई

Tags

Next Story