इस वजह से Bigg Boss 17 में आईं Ankita Lokhande, बोली- मेरे पति विक्की ने मुझे...

इस वजह से Bigg Boss 17 में आईं Ankita Lokhande, बोली- मेरे पति विक्की ने मुझे...
X
टीवी के कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) की शुरुआत रविवार रात से शुरू हो गई है। इस शो में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (ankita lokhande) ने अपने पति विक्की जैन (Vicky jain) के साथ धमाकेदार एंट्री की है।

Bigg Boss 17 : टीवी के कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) की शुरुआत रविवार रात से शुरू हो गई है। इस शो में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (ankita lokhande) ने अपने पति विक्की जैन (Vicky jain) के साथ धमाकेदार एंट्री की है। अंकिता के फैंस उन्हें बिग बॉस के घर में देखकर काफी खुश हैं और कमेंट कर बोल रहे हैं कि बिग बॉस का सीजन जीतकर ही आना।

दरअसल, अंकिता और विक्की की बिग बॉस के घर में एंट्री के बाद शो के होस्ट सलमान खान उनका वेलकम करते हैं। इसके बाद सलमान खान कहते हैं कि मेकर्स की ओर से अंकिता को शो में आने के लिए कई बार अप्रोच किया। फाइनली अब वह शो में आ गई हैं। इस पर अंकिता ने भी मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उनके पति बिग बॉस के इस सीजन का हिस्सा बनना चाहते थे। जिसके बाद उन्होंने इस शो में आने का फैसला लिया। ये ही नहीं अंकिता मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि विक्की ने उन्हें बेच दिया और वह बिक गई। इस पर सलमान खान कहते हैं अच्छा तो विक्की यहां आना चाहते थे, आप उनके लिए शो में आई हैं।

ऐसे हुई बिग बॉस में अंकिता लोखंडे एंट्री

बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे की धमाकेदार एंट्री हुई है। कहा जा रहा है कि अंकिता इस शो की सबसे ज्यादा फीस फीस लेने वाली कंटेस्टेंट हैं। वह हर हफ्ते के हिसाब से करीब 12 लाख रुपये फीस लेगी। हालांकि, न तो इसकी पुष्टी मेकर्स ने की है और न ही अंकिता ने ऐसा कोई बयान दिया है। वहीं मुनव्वर को लेकर कहा जा रहा है कि वह हर हफ्ते के हिसाब से सात से आठ लाख रुपये फीस लेंगे।

बता दें कि बिग बॉस 17 को लेकर फैंस ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जिसकी शुरुआत लड़ाई-झगड़े के साथ हो गई है। यह शो कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा।

ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor के फैन है Bobby Deol

Tags

Next Story