Bigg Boss 17: विक्की से परेशान हुईं अंकिता लोखंडे, रोते हुए बोली- इस रिश्ते को तू बहुत कैजुअल ले रहा है

Bigg Boss 17: विक्की से परेशान हुईं अंकिता लोखंडे, रोते हुए बोली- इस रिश्ते को तू बहुत कैजुअल ले रहा है
X
कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss) के लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं। इसमें कंटेस्टेंट अपने आप को सही साबित करने के लिए एक-दूसरे से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। दिल, दिमाग और दम का असर बिग बॉस के घर में आए अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के रिश्ते पर भी पड़ रहा है।

Bigg Boss 17: कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss) के लगातार नए अपडेट सामने आ रहे है। इसमें कंटेस्टेंट अपने आप को सही साबित करने के लिए एक-दूसरे से लड़ रहे है। 'दिल', 'दिमाग' और 'दम' का असर बिग बॉस के घर में आए अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के रिश्ते पर भी पड़ रहा है। अंकिता बिग बॉस के घर में आकर परेशान हो गई हैं और वह विक्की के व्यवहार से काफी परेशान हैं।

दरअसल, कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम चैनल पर शो से जुड़ा एक प्रोमो रिलीज किया है। यह प्रोमो बुधवार की सुबह जारी किया गया है। जिसमें अंकिता लोखंडे काफी परेशान नजर आ रही हैं और वह आंसू बहाते हुए भी दिख रही है। अंकिता के इस इमोशनल ड्रामे की वजह कोई और नहीं बल्कि उनके पति विक्की जैन है। विक्की बिग बॉस में जो उनके साथ कर रहे हैं। वो उन्हें पसंद नहीं आ रहा है। विक्की के व्यवहार से अंकिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्रोमो में आप देख सकते हैं कि अंकिता और विक्की एक कमरे में है। जब विक्की अपनी पत्नी अंकिता से बात करने की कोशिश करते हैं तो वह रोने लगती हैं। अंकिता विक्की से कहती हैं कि ''बहुत कैजुअल ले रहा है तू.. इस रिश्ते को। तूने मुझे घर से आते वक्त बोला था कि हम साथ रहेंगे। तू कहीं नहीं है। बिग बॉस में मैं क्यों जा रही थी। मेरे पास सपोर्ट था, जो अब मेरे पास नहीं है। मुझे दुनिया हर्ट नहीं कर सकती। मुझे मेरा इंसान हर्ट कर सकता है। मैं हर्ट हो रही हूं, I am lonely ....''। इसके बाद विक्की भी अंकिता को सॉरी बोलते हुए नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: इस वजह से विक्की जैन से नाराज हुईं अंकिता लोखंडे

Tags

Next Story