जब कमरे में बुलाकर अंकिता लोखंडे से बोला एक आदमी, 'अब आपको प्रोड्यूसर के साथ सोना पड़ेगा'

जब कमरे में बुलाकर अंकिता लोखंडे से बोला एक आदमी, अब आपको प्रोड्यूसर के साथ सोना पड़ेगा
X
Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे का एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो कास्टिंग काउच को लेकर एक राज से पर्दा उठा रही है।

टीवी से बॉलीवुड का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उनके लेटेस्ट पोस्ट के लिए फैंस बेकरारी से इंतजार करते है। फैंस उनके जिंदगी से जुड़ी छोटी से छोटी बातें जानना चाहते है। अंकिता का एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो कास्टिंग काउच को लेकर एक राज से पर्दा उठा रही है। उन्होंने बताया कि वो कास्टिंग काउच (Casting Couch) का शिकार हो चुकी है। फिल्मों में आने के लिए उन्हें एक फिल्म प्रोड्यूसर ने उन्हें समझौता करने के लिए कहा था।

इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने बताया- 'मैं सिर्फ 19 साल की थी तो मुझे साउथ फिल्मों के लिए बुलाया गया था। जब मैं पहुंची तो एक आदमी ने मुझे कमरे में बुलाया और कहा कि हम आपसे कुछ पूछना चाहते है। उसके बाद उसने कहा 'आपको समझौता करना पड़ेगा।' उन्होंने बताया कि तब वो कमरे में अकेली थी ऐसे में उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए पूछा, 'ठीक है बताइए किस तरह का समझौता करना होगा मुझे? क्या मुझे पार्टियों में जाना होगा या डिनर के लिए?'

इस पर उस आदमी ने कहा कि आपको प्रोड्यूसर के साथ सोना पड़ेगा। ये सुनकर अंकिता भड़क गई और उस आदमी को जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि शायद आपके प्रोड्यूसर को सोने के लिए लड़की चाहिए न कि कोई टैलेंटेड लड़की। अंकिता ने आगे बताया कि जब मैं वहां से निकलने लगी तो उन्होंने मुझे सॉरी बोला और कहा कि मैं आपको अपनी फिल्म में लेने की कोशिश करूंगा। लेकिन मैंने मना कर दिया और बोला कि अगर अब आप मुझे फिल्म में लेना भी चाहोगे तो भी मैं नहीं करूंगी।'

Tags

Next Story