Anupamaa: अनुपमा के बेटे समर की हुई मौत, एपिसोड देखकर फैंस का भी फट गया कलेजा

Entertainment News: स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले टीवी शो 'अनुपमा' लगातार टीआरपी में लगातार टॉप पर है। शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अपनी दमकार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं। शनिवार की रात अनुपमा के बेटे समर की मौत वाला एपिसोड दिखाया गया। जिसमें अनुपमा और वनराज की एक्टिंग देखकर दर्शकों का कलेजा भी फटा रहा गया और उन्होंने अपनी भावनाओं को शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
दरअसल, शनिवार रात के एपिसोड में दिखाया गया है कि समय की मौत हो गई है। इसके बाद अनुपमा और वनराज ने जो एक्टिंग की। उसे देखकर सब दंग रह गए। वहीं शो के एक प्रोमो वीडियो में अनुज को भी दिखाया जा रहा है वो अनुपमा से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि समर की जान उनकी वजह से नहीं गई है। इस पर अनुपमा कहती हैं कि जिंदगी ने बहुत कुछ सिखाया है, पर औलाद के बिना जीना नहीं सिखाया।
अनुपमा-अनुज के रिश्ते में फिर आएगी दरार
इस प्रोमो को देखकर लग रहा है कि आने वाले दिनों में अनुपमा और अनुज के रिश्ते पर भी समर की मौत का असर देखने को मिलेगा। कहा जा रहा है कि वनराज शाह अपने बेटे समर की मौत का जिम्मेदार अनुज ठहराएगा। इससे एक बार फिर अनुपमा और अनुज के रिश्ते में दरार पड़ सकती है। शो में अपनी बेटे की मौत से अनुपमा पूरी तरह टूट जाएगी और आने वाले एपिसोड में वह फिर बड़ी मुश्किलों से घिरते हुए नजर आएंगी।
सोशल मीडिया पर हो रही अनुपमा की तारीफ
एक यूजर ने शो की वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- आज एक बार फिर आपने साबित कर दिया। इमोशनल सीन में भी कोई आपसे शर्त नहीं लगा सकता, यही वजह है कि आप हर अद्भुत पुरस्कार के हकदार हैं और और सुधांशु पांडेय को कहना होगा कि आप भी इतने अच्छे हैं कि अनुपमा पर चिल्लाकर उसे इनकार और गिरने से बाहर नहीं निकाल सके। वहीं दूसरे ने लिखा जब इमोशनल सीन की बात आती है तो रूपाली गांगुली एक रानी हैं! लेकिन, आज का सीन कुछ और था, उन्होंने सीन में अपना दिल और आत्मा डाल डाल दी। गौरव सुधांशु और सभी कलाकारों ने बेहतरीन एक्टिंग की।
#RupaliGanguly today onces again you proved ki abso. none can bet you in emotional scenes also ki why you deserve every single freaking awards👏🙇♀️
— Shivika (@rupaliblessings) October 5, 2023
And #SudhanshuPandey must say you're also too good dt screaming on #Anupamaa to bring her out of her denial and dn falling down and+ pic.twitter.com/oa3TQ3lVRk
ये भी पढ़ें- Israel Gaza Attack: इजराइल में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस Nushrratt Bharuccha
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS