'द कपिल शर्मा शो' के किरदारो की मीटिंग का आया वीडियो, जल्द हो सकती है टीवी पर वापसी

सोनी टीवी का चर्चित कॉमेडी सीरियल 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के दर्शको के लिए खुशखबरी है। जल्द ही यह शो टीवी पर वापसी करने वाला है ऐसा एक वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। दरअसल शो से जुड़े किरदारो ने एक मीटिंग की है। इस मीटिंग की वीडियों को शो की कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस पोस्ट में भारती सिंह के अलावा कीकू शारदा (Kiku Sharda) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) को भी देखा जा सकता है।
वीडियो की शुरुआत भारती सिंह द्वारा कृष्णा अभिषेक को फ्रेम में शामिल करने के लिए कैमरा घुमाने से होती है। जिस पर कृष्णा कहतें है "हां हम वापस आ गयें हैं।" वह फिर कीकू शारदा को फ्रेम में लाती है और उससे वही बात कहने के लिए कहती है। कीकू कैमरे के आगे पोज देते हुए कहते है, "हाँ, हम वापस आ गए हैं"। इसी के साथ इस वीडियो को शेयर करते हुए भारती ने इस पर लिखा है कि 'वी बैक' और 'गुड न्यूज़'। इसके अलावा एक्टर कृष्णा अभिषेक ने कीकू और भारती के साथ एक फोटो पोस्ट की है। लेकिन फिर कृष्णा ने पोस्ट को डिलीट कर दिया।
आपको बता दें कि द कपिल शर्मा शो साल की शुरुआत में फरवरी मे ऑफएयर हो गया था। कपिल ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि वो अपने बच्चों के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते हैं इसलिए वो शो से ब्रेक ले रहे हैं। इसके अलावा खबरें यह भी थी कि कोरोना काल में फिल्मो की रिलीज कम हो गयी है और शो में बार- बार सेम कंटेंट के रिपीट होने की वजह से शो को बंद कर दिया गया था। अब सामने आयी इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह शो जल्द ही टीवी पर वापसी कर सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS