Big Boss OTT 2: आलिया ने बताई अपनी love story, बोलीं- नहीं करूंगी जिंदगी में दोबारा शादी

Big Boss OTT 2: आलिया ने बताई अपनी love story, बोलीं- नहीं करूंगी जिंदगी में दोबारा शादी
X
Big Boss OTT 2 की शुरुआत हो चुकी है। इस शो में मेहमान के रूप में आई आलिया सिद्दीकी (Alia Siddiqui) ने अपने पति नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के साथ अपने रिश्तों के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि अब वो जिंदगी में कभी शादी नहीं करना चाहती हैं। पढ़ें पूरी खबर...

Big Boss OTT 2: जियो सिनेमा पर बिग बॉस OTT 2 की शुरुआत हो चुकी है। कंटेस्टेंटस घर में ड्रामा क्रिएट करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। इस दौरान आलिया सिद्दीकी (Alia Siddiqui) ने अपने पति नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के साथ अपने रिश्तों के बारे में बात की। कंटेस्टेंट साइरस ब्रोचा से बातचीत करते हुए आलिया ने अपनी और नवाजुद्दीन की लव स्टोरी के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि उन्हें एक्टर नवाजुद्दीन से कैसे प्यार हुआ। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अब वो जिंदगी में कभी शादी नहीं करना चाहती हैं।

नवाज के भाई ने दी थी घर में पनाह: आलिया

बिग बॉस शो के लेटेस्ट एपिसोड में आलिया ने बताया कि वो नवाज के भाई को जानती थीं, जो उस वक्त नवाजुद्दीन के असिस्टेंट थे। आलिया सिद्दीकी उस दौरान पीजी में रहती थीं। हालांकि, इस दौरान उन्हें वहां से निकाल दिया गया था, तब नवाज के भाई शमास ने उन्हें उनके घर पर रहने के लिए जगह दी थी। आलिया ने बताया कि वो शुरू-शुरू में उस नई जगह पर वे काफी असहज महसूस करती थीं। आलिया ने उस वक्त को याद करते हुए बताया कि उन्हें नवाजुद्दीन की आंखें बेहद पसंद थीं। मैंने सबसे पहले उनकी तस्वीर देखी थी, मुझे उनकी आंखें पसंद आई थीं। इसके बाद हम मिले और हमें एक-दूसरे से प्यार हो गया। हमने साथ में रहना शुरू कर दिया। हमारा मोहब्बत का सफर कुछ ऐसे ही शुरू हुआ था।

आलिया के इतना कहते ही साइरस (Cyrus) ने उनकी जिंदगी में आए नए शख्स के बारे में सवाल किया। इस पर उन्होंने कहा कि वो इटली (Italy) के रहने वाले हैं और बहुत ही प्यारे इंसान हैं। उन्हें मेरी आंखें बहुत पसंद हैं। पेशे से वो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वो मुझसे प्यार करते हैं, मेरा सम्मान करते हैं। इसके बाद साइरस आलिया से उनकी शादी के प्लान के बारे में सवाल करते हैं। शादी के सवाल पर आलिया साफ इनकार कर देती हैं और कहती हैं कि उनका दोबारा शादी करने का कोई प्लान नहीं है, न ही उन्होंने इस बारे में सोचा है।

Also read: Big Boss OTT 2 Launch: आज से बिग बॉस ओटीटी 2 की शुरुआत, जानें कौन-कौन होगा मेहमान

बिग बॉस में आने के लिए नवाज ने किया सपोर्ट: आलिया

शो के प्रीमियर के दौरान अभिनेता और बिग बॉस के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने आलिया से पूछा कि उनके शो में आने पर नवाजुद्दीन का क्या रिएक्शन रहा था। इसके जवाब में आलिया ने कहा कि नवाज ने इस फैसले में मेरा साथ दिया। उन्होंने मुझे केवल बिग बॉस OTT पर फोकस करने के लिए कहा है। आलिया ने आगे कहा कि मेरी पहचान हमेशा से एक स्टार वाइफ की रही है। जब आपके रिश्ते की कोई इज्जत नहीं होती, तो वह कमजोर हो जाता है। मैंने 19 साल तक ये सब झेला है। मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी की सभी परेशानियों को खत्म करना चाहती हूं और इसलिए मैं बिग बॉस में हूं। मेरी शादी में इतनी दिक्कते आई हैं कि अब मैं खुद कुछ बनना चाहती हूं। बिग बॉस OTT के जरिए मुझे अपनी खुद की पहचान बनने का सही मौका मिला है।

Also read: Bigg Boss OTT 2 इस दिन होगा ऑनएयर, जानें परमानेंट से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की लिस्ट

Tags

Next Story