माधुरी दीक्षित बनीं शिल्पा शिंदे, 'दीदी तेरा देवर दिवाना' गाने पर लगाए ठुमके

माधुरी दीक्षित बनीं शिल्पा शिंदे, दीदी तेरा देवर दिवाना गाने पर लगाए ठुमके
X
शिल्पा शिंदे, माधुरी दीक्षित के लुक में नजर आई। ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिल्पा शिंदे , 'दीदी तेरा देवर दिवाना' गाने पर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है।

'बिग बॉस 11' की विजेता शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) एक बार फिर टीवी पर कमबैक करने जा रही हैं। शिल्पा शिंदे एक कॉमेडी शो के जरिए लोगों के दिलों पर राज करने आ रहे है। उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शिल्पा शिंदे फिल्म 'हम आपके हैं कौन' वाली माधुरी दीक्षित बनीं हुई है। दरअसल, ये वीडियो अपकमिंग कॉमेडी शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' (Gangs Of Filmistan) का है। जिसमें शिल्पा शिंदे का फर्स्ट लुक सामने आया है। शिल्पा शिंदे का ये लुक देख हर कोई हैरान रह गया।

आपको बता दें कि नया कॉमेडी शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' टीवी चैनल स्टार भारत पर जल्द ही टेलिकास्ट होने वाला है। इस शो का प्रोमो स्टार भारत के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस प्रोमो में शिल्पा शिंदे फिल्म 'हम आपके हैं कौन' वाली माधुरी दीक्षित के लुक में दिखाई दे रही हैं। उनके अंदाज से लेकर कॉस्ट्यूम तक, सभी को देख लोग काफी इंप्रेस हुए है। माधुरी दीक्षित बनी शिल्पा शिंदे तो सलमान खान के अवतार में कॉमेडियन संकेत भोसले दिखाई दिए।

इस प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'शिल्पा शिंदे और संकेत भोसले अपने फैंस के लिए ला रहे हैं हंसी का जोरदार धमाका, जो बोरयित को चुटकी में दूर कर देगा। गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान, 31 अगस्त से रात 8 बजे।' इस कॉमेडी शो में सुनील ग्रोवर भी नजर आ रहे हैं। इस शो में वो मैड डॉन का रोल निभा रहे हैं। इस शो में शिल्पा शिंदे, संकेत भोसले और सुनील ग्रोवर के अलावा उपासना सिंह, सुगंधा मिश्रा, संकेत भोंसले, सिद्धार्थ सागर, परितोष त्रिपाठी और जतिन सूरी जैसे कलाकर भी नजर आएंगे।

Tags

Next Story