इस बिग बॉस विनर के पति ने की पाकिस्तानी यूजर की बोलती बंद, सवालों का दिया करारा जवाब

इस बिग बॉस विनर के पति ने की पाकिस्तानी यूजर की बोलती बंद, सवालों का दिया करारा जवाब
X
इस बिग बॉस विनर के पति ने सवालों का करारा जवाब देकर पाकिस्तानी यूजर की बोलती बंद कर दी है। जवाब सुनकर आपका दिल खुश हो जाएगा और आप एक्टर पर नाज करोगे। जानिए पूरा मामला...

कलर्स चैनल का लोकप्रिय सीरियल 'ससुराल सिमर का' को लोगों ने काफी पसंद किया। इस शो के एक्‍टर शोएब इब्राहिम को फैंस इतना पसंद करते है कि वो उनसे सोशल मीडिया के जरिए कनेक्ट रहते है। वहीं शोएब भी इंटरनेट के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते है। उन्‍हें अपने फैंस के साथ बातें करना काफी पसंद है और वो अक्‍सर इंस्‍टाग्राम सेशन्‍स में अपने फैंस के सवालों का जवाब देते रहते है। एक बार फिर फैंस ने शोएब से इंस्टाग्राम के जरिए उनसे अलग-अलग सवाल किए। ये सवाल प्रफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ से जुड़े हुए थे।

'ऑस्क मी एनीथिंग' (Ask Me Anything) सेंशन के जरिए शोएब इब्राहिम से एक फैन ने पूछा, 'अगर उनकी शादी दीपिका कक्‍कड़ (Dipika Kakar) से नहीं हुई होती तो किस एक्‍ट्रेस से शादी करते? इस सवाल के जवाब में शोएब ने कहा- 'एक्‍ट्रेस क्‍यों? मैं यूनिक पर्सन को अपनी जिंदगी में लाने का इंतजार करता, दीपिका जी की तरह।' वहीं दूसरे फैन ने सवाल तो नहीं किया, लेकिन उनसे सलाह जरूर मांगी। फैन ने लिखा- 'वह अपने प्‍यार से शादी करने के लिए पैरंट्स को कैसे मनाएं'। इस पर शोएब ने जवाब दिया- 'हमें उन्‍हें मनाना चाहिए क्‍योंकि पैरंट्स के आशीर्वाद के बिना आदमी कभी खुशहाल जिंदगी नहीं जी सकता है।'


अपने जवाबों से शोएब इब्राहिम ने अपने फैंस का दिल तब और जीत लिया, जब उन्होंने पाकिस्तानी यूजर को करारा जवाब दिया। दरअसल, एक पाकिस्तानी यूजर ने शोएब से पूछा- 'एक मुस्लिम होने के नाते क्या आपको कभी भारत में इंसिक्योरिटी फील हुई?' इसके जवाब में शोएब ने कहा- 'नहीं कभी भी नहीं, मैं एक प्राउड इंडियन मुस्लिम हूं।' शोएब इब्राहिम का ये जवाब फैंस का दिल चुरा ले गया। वहीं एक और फैन ने शोएब से ये भी पूछा गया कि उन्हें पत्नी दीपिका कक्कड़ का कौन सा रोल ज्यादा पसंद है, सिमर का या सोनाक्षी का? तो इसके जवाब में शोएब ने 'सिमर' को चुना।

Tags

Next Story