बजट 2020 से जुड़े हैशटैग के बीच अकेला ट्रेंड कर रहा #AsimForTheWin, नबंर चार पर बनाई अपनी जगह

आज सभी की निगाहें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पर है। सोशल मीडिया पर बजट को लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जिसके चलते बजट से जुड़े हैशटैग भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं, जैसे #Budget2020, #BudgetSession2020, #NirmalaSitharaman, #janjankabudget,#BudgetWithMC, #BudgetDay आदि... ये सब हैशटैग आज ट्विटर पर कब्जा जमाए हुए है। इन सब हैशटैग के बीच अकेला एक ऐसा हैशटैग है, जिसका इस्तेमाल लोग बजट के दौरान भी कर रहे हैं।
वो हैशटैग है #AsimForTheWin... आसिम रियाज के फैंस लगातार इस हैशटैग का इस्तेमाल कर उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। #AsimForTheWin ये हैशटैग नंबर 4 पर ट्रेंड कर रहा है। आपको बता दें कि बिग बॉस 13 का फिनाले नजदीक आ रहा है। ऐसे में आसिम रियाज का हौंसला बढ़ाने और उनको सपोर्ट करने के लिए फैंस एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। एक तरफ फैंस वोट्स देकर शो का हिस्सा बन रहे हैं और आसिम को शो में बनाए रखे हुए हैं, वहीं आसिम से जुड़े हैशटैग बनाकर उनको सपोर्ट भी कर रहे हैं। आसिम शो में काफी अच्छा खेल रहे हैं।
#AsimForTheWin the most deserving winner !!!!!!!!!!! pic.twitter.com/t5wkrx1Mez
— Mi-hi-r (@Mihir35050097) February 1, 2020
बिग बॉस 13 में आसिम रियाज के खेल के सफर की बात की जाए, तो उनका सफर काफी अच्छा रहा है। जब शो के शुरुआत में आसिम आए तो उनकी दोस्ती सिद्धार्थ शुक्ला से रही। इनती दोस्ती को फैंस सोशल मीडिया के जरिए सराहते थे, लेकिन शहनाज के आने से धीरे-धीरे ये दोस्ती टूटती गई और आखिर में सिद्धार्थ शुक्ला से लड़ाई हो गई। शो में अक्सर सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम की भयंकर लड़ाई देखने को मिलती रहती है। इस लड़ाई के दौरान धक्के और अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया जाता रहा है, जो दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आता।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS