BIGG BOSS 13 Contestants Name 2019 : बिग बॉस 13 में ये कंटेस्टेंट लगाएंगे तड़का, कपिल शर्मा की भी होगी एंट्री!

Bigg Boss 13 Contestants Name 2019 टीवी का सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss 13) के फैंस को इंतजार अब तकरीबन खत्म होने जा रहा है। बिग बॉस का सीजन 13.. 29 सितंबर से शुरु होने वाला है। इसकी जानकारी खुद कलर्स (Colors Channel) ने अपने ऑफशियल अकाउंट पर वीडियो शेयर करके दी। वीडियो से साफ लग रहा है कि इस बार शो में कुछ टेढ़ा होने वाला है। शो में कौन-कौन सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट रहने वाले है, ये जानने के लिए लोगों काफी बेकरार है।
बिग बॉस 13 के संभावित कंटेस्टेंट की लिस्ट (Bigg Boss 13 Contestant List)
कपिल शर्मा (Kapil Sharma)
चंकी पांडे (Chanki Pandey)
राजपाल यादव (Rajpal Yadav)
करण पटेल (Karan Patel)
शिविन नारंग (Shivin Narang)
टीना दत्ता (Tina Dutta)
विजेन्द्र सिंह (Vijendra Singh)
देवोलेना भट्टाचार्य (Devoleena Bhattacharjee )
दयानंद शेट्टी (Dayanand Shetty)
सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla)
मिहिका शर्मा (Mihik Sharma)
मेघना मलिक (Meghna Malik)
पवित्रा पुनिया (Pavitra Puniya)
आरती सिंह (Aarti Singh)
दलजीत कौर (Dalljiet Kaur)
View this post on InstagramLooking at the light.... n following the path of faith!!!!!
A post shared by DEEPA (@kaurdalljiet) on
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर बिग बॉस 13 में नजर आने वाली है। दलजीत कौर टीवी सीरियल 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' में काम कर रही है, लेकिन अब वो जल्द ही इस शो से अलविदा लेने वाली है, इसके लिए उन्होंने शो में अपना अखिरी शॉट में दे दिया है।
शिविन नारंग (Shivin Narang)
शिविन नारंग का नाम भी बिग बॉस के लिए सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि शिविन को बिग बॉस आने के लिए मेकर्स ने उन्हें पहले ही इन्वाइट किया था। इसको लेकर शिविन कन्फ्यूज थे कि वो बिग बॉस में जाए या नहीं।
रश्मि देसाई (Rashami Desai)
View this post on Instagram#if you had total choice available, What would you create ? #itsallmagical💫🌟🌹
A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on
एक्ट्रेस रश्मि देसाई को लेकर कहा जा रहा है कि वो बिग बॉस में आने वाले है। कहा ये भी जा रहा है कि इस शो में उनका बॉयफ्रेंड अरहान खान भी हिस्सा ले सकते है। रश्मि देसाई को बिग बॉस में आने का ऑफर मिला, जिसे उन्होंने एप्सेट कर लिया। अब वो शो की तैयारी में जुट गई है।
आरती सिंह (Aarti Singh)
एक्टर गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन कृष्णा की बहन आरती सिंह भी बिग बॉस में नजर आ सकते है। बताया जा रहा है कि उन्होंने बिग बॉस का कॉन्ट्रेक्ट साइन कर लिया है।
सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla)
एक्टर और मॉडल सिद्धार्थ शुक्ला भी बिग बॉस में नजर आ सकते है। बताया जा रहा है कि उन्होंने बिग बॉस का प्रपोजल एसेप्ट कर लिया है। अब वो शो की तैयारियों में जुट गए है।
Smells like entertainment is ready to be served!😈 Are you excited for #BiggBoss13?@BeingSalmanKhan @Vivo_India #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/hMPwDkcIJX
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 15, 2019
बिग बॉस 13 इस बार थोड़ा टेढ़ा रहने वाला है। शो में कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप्स में बांट दिया जाएगा। ये ग्रुप घोस्ट और दूसरा ग्रुप प्लेयर्स बनेगा। इस बार शो में सलमान खान (Salman Khan) के पास एक्स्ट्रा पावर रहेगी। इस बार शो की थीम हॉरर रखी गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS