Bigg Boss 13: साइको था कोइना का बॉयफ्रेंड, ब्रेकअप से पहले कर दी थी सारी हदें पार, बाथरुम में...

'बिग बॉक्स 13' (Bigg Boss 13) में कोइना मित्रा (Koena Mitra) ने अपने रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा किया। अपना दर्द बांटते हुए कोइना ने बताया कि किस तरह उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें तकलीफ पहुंचाई। उन्होंने बताया कि उनका बॉयफ्रेंड साइको था.. उसकी अजीबो गरीब हरकतों ने उन्हें इस हद तक परेशान कर दिया कि वो डिप्रेशन में जानी वाली थी।
'बिग बॉक्स 13' दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। वजह लव ट्राइएंगल... एक्स लवर.. और लव अफेयर के खुलासे होना.. इस कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कोएना मित्रा (Koena Mitra) इन दिनों अपने लव अफेयर को लेकर चर्चा में है। कोएना मित्रा ने बिग बॉस के घर में अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया। कोएना ने बताया कि कैसे उनका रिलेशनशिप शुरु हुआ और किन कारणों के चलते ब्रेकअप हो गया।
बिग बॉस में कोएना ने बताया कि सात साल पहले वो जिस शख्स के साथ रिलेशनशिप में थी.. वो टर्की का रहना वाला था। वो मुझे लेकर काफी पोजेसिव था.. लेकिन उसकी अजीबोगरीब हरकतें कभी-कभी बेहद परेशान कर देती थी। वो मुझे काम पर जाने से रोकता था.. जिसके लिए मुझे वो बाथरुम में बंद करके जाता था। उसने कहा कि तुम टर्की आ जाओ.. मैं तुम्हें यहां से कभी नहीं जाने दूंगा.. मैं तुम्हारा पासपोर्ट जला दूंगा। इस हरकतों के चलते आखिर में ब्रेकअप करना है।
वहीं सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के बीच प्यार का फूल फिर से खिलने लगा है। रश्मि अक्सर घर के लोगों से सिद्धार्थ के बारे में बात करती हुई दिखाई देती रहती है। कल के एपिसोड में उनकी प्यार भरी नोकझोंक देखने को मिली।
वहीं पारस छाबड़ा के लिए माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) और शहनाज गिल (Shenaz Gill) आपस में लड़ पड़ी। दोनों पारस (Paras Chhabra) पर अपना हक जमाती हुई दिखाई दी। इस लड़ाई को लेकर पारस की रियल गर्लफ्रेंड आकांक्षा का बयान भी सामने आया। उन्होंने कहा कि पारस काफी स्ट्रांग है, इसलिए लड़ाई होनी तो बनती है।
इसके अलावा, नॉमिनेशन टास्क में माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) और दलजीत कौर (Daljit Kaur) ने अबु मलिक (Abu Malik) को नॉमिनेट किया। शेफाली बग्गा (Shefali Bhagga) ने सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को नॉमिनेट किया।
शहनाज गिल, आरती सिंह (Arti Singh) और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने भी आसिम को नॉमिनेट किया। कोएना मित्रा (Koena Mitra) ने सिद्धार्थ डे (Siddharth Dey) को नॉमिनेट किया..
इसके पीछे उन्होंने कारण बताते हुए कहा कि ये इश्यू क्रिएट करते है और बात करते वक्त ये सोचते नहीं है। वहीं देवोलीना ने भी सिद्धार्थ डे को नॉमिनेट किया। उनका कारण कोएना के कारण से अलग था.. उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ डे घमंडी है और झूठ बोलते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS