Bigg Boss 13: सलमान खान के सामने ही भिड़ गई पारस की गर्लफ्रेंड और शेफाली के पति, संभालना हुआ भारी

Bigg Boss 13: सलमान खान के सामने ही भिड़ गई पारस की गर्लफ्रेंड और शेफाली के पति, संभालना हुआ भारी
X
शो के 'वीकेंड का वार' में अपने सलमान खान के सामने पारस की गर्लफ्रेंड आंकाशा पुरी और शेफाली के पति पराग त्यागी आपस में भिड़ गए। उनका संभालना भारी पड़ गया। ये बहस पारस को 'बंदर' कहने पर हुई।

'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के शनिवार को वीकेंड का वार में सलमान खान की फटकार के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच पुरानी बातों को लेकर बहस हुई। आरती सिंह ने रश्मि देसाई को सलाह दी कि अपने कार्ड्स खोलो। इसके बाद शुरू हुआ 'गलतफहमी के गुब्बारे' वाला टास्क... इस टास्क में घरवालों ने एक दूसरे के गलतफहमीं के गुब्बारे फोड़े।

इसके बाद सेट पर सिद्धार्थ शुक्ला के दोस्त जय भानुशाली और उनकी पत्नी माही विज, शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी, पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी और असीम रियाज के भाई उमर पहुंचे और अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के सपोर्ट में कुछ बातें भी कही।

जय भानुशाली ने बताया कि मैं उन्हें कई सालों से जानता हूं और वो जैसे घर में हैं, वैसे ही बाहर भी है। वो अच्छे के साथ अच्छा और बुरे के साथ बुरा है। रश्मि को लेकर जय की पत्नी माही ने कहा कि वो शो को 10 फीसदी ही दे पा रही हैं। पहले उनमें फायर था, लेकिन अब उनका कॉन्फिडेंस डगमगा गया है। वो कहीं खो गई हैं। आकांक्षा ने कहा कि मुझे रश्मि काफी कमजोर लग रही हैं। मुझे देवोलीना भी काफी वीक लग रही हैं।

सलमान खान ने पराग त्यागी से पूछा कि सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई में किसको नुकसान होगा... इस पर पराग ने कहा कि इसमें सिद्धार्थ शुक्ला की पूरी टीम को नुकसान होगा.. क्योंकि उनका रिश्ता विश्वास पर टिका था। इस लड़ाई में बंदर को फायदा होगा। इस पर जब सलमान ने पूछा कि बंदर कौन है, तो पराग ने कहा कि पारस 'बंदर' है। पारस को बंदर कहने पर आकांक्षा पुरी भड़क गई और कहा कि मैंने और पारस ने मिलकर पहले ही गेम प्लान किया था कि अंदर जाकर क्या-क्या करना है।

इसके बाद घर में एक्टर और होस्ट रणविजय सिंह अंदर पहुंचे और घरवालों को बीबी सितारें टास्क दिया। इसके तहत घरवालों को 'बीबी के सितारें' चुनना था। इस दौरान घरवालों ने एक-दूसरे का नाम की फोटो फाड़ी। आखिर में सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह, हिंदुस्तानी भाऊ, शहनाज गिल, शेफाली जरीवाला और विशाल सिंह जीत गए और उन्हें खाने के लिए बिरयानी मिलीं।

सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स के बीच स्प्रे टास्क कराया। इसमें एक-एक करके सदस्यों को अंदाजा लगाना था कि किस कंटेस्टेंट ने उनके बारे में ये बात बोली है। फिर उन्हें जिस पर शक हो, उसके चेहरे पर स्प्रे करना था। इस टास्क में सिर्फ आरती सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला ने ही सही अंदाजा लगाया। इसके बाद सलमान खान ने एवक्शिन का अनाउंसमेंट किया और आरती-देवोलीना को घरवालों से अलविदा कहने के लिए कहा।

देवोलीना का नाम आते ही रश्मि जोर-जोर से रोने लगी। सलमान कहते हैं कि आरती और देवोलीना को बराबर वोट्स मिले हैं इसलिए दोनों को बिग बॉस के गेट के पास जाना होगा और गेट खुलने पर वहां से एक हाथ आएगा जो उन्हें पकड़कर बाहर ले जाएगा। सभी घरवाले गेट के पास आकर खड़े होते हैं। इसके बाद बिग बॉस घोषणा करते हैं कि इस हफ्ते कोई भी बेघर नहीं हो रहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story