मसला गर्ल माहिरा शर्मा ड्रेस कॉपी करने पर फंसी, लोगों ने किया ट्रोल

बिग बॉस 13 में अपने गुस्से और बड़े होठों के कारण फेमस हुई "मसला गर्ल" माहिरा शर्मा एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं। जी हाँ लेकिन इस बार वो अपने मसले को लेकर नहीं बल्कि अपनी बिग बॉस 13 के फिनाले में पहनी गयी अपनी ड्रेस को लेकर हैं। लोगो ने फिनाले में उनके ड्रेस को इतने ध्यान से देखा कि उसकी पूरी हिस्ट्री तक निकल ली।
बात कुछ यूँ है कि आलिया भट्ट ने सेम ऐसे स्टाइल की ड्रेस वियर की हैं बस उनकी ड्रेस का रंग अलग हैं। अब मसला यह है कि माहिरा की क्लास ट्रोलर्स ने डाइट साब्या (Diet Sabya) की पोस्ट पर लगाई है। आप सबको पता तो होगा ही कि डाइट साब्या फैशन के पुलिस इंस्पेक्टर है। जब भी कोई ड्रेस कॉपी करता है तो ये हसीनाओं की क्लास लगाते है। अब इस चपेट में माहिरा शर्मा भी आ चुकी हैं। ट्रोलर्स ने उन्हें कहते हुए लिखा है कि 'मसला हो गया' है।
View this post on Instagram(By popular demand) CAPTION THIS!! 😂 . . #biggboss13 #guts #gandi #copy #dietsabya
A post shared by Diet Sabya (@dietsabya) on
माहिरा शर्मा सिर्फ आलिया जैसी ड्रेस ही नहीं बल्कि उनका हेयरस्टाइल भी कॉपी करती हुईं पकड़ी गयी हैं। आपको बता दे कि माहिरा शर्मा टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं वो कुंडली भाग्य और नागिन में डायन के रोल में नजर आई थीं। मसला गर्ल पंजाबी गानों में भी अभिनय करती हुई नज़र आई हैं। पंजाबी गाना लहंगा उनका काफी फेमस भी हुआ है। माहिरा बिग बॉस 13 के फिनाले के बहुत करीब आकर शो से बाहर हो गईं थीं। इसी शो में पारस के साथ उनकी दोस्ती को काफी पसंद किया गया और इस दोस्ती को लेकर दोनों कई बार ट्रोल भी हुए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS